झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अध्ययन कर धार्मिक स्थल को कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में खोलने पर विचार अगले सप्ताह

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में खिजरी विधायक राजेश कच्छप के नेतृत्व में फुटबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही अंडर-17 की खिलाड़ियों ने मुलाकात की। फुटबॉल का प्रशिक्षण दे रहें प्रशिक्षक आनंद प्रसाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि कांके और ओरमांझी में करीब तीन सौ बच्चियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री से श्री प्रसाद ने एक आवासीय प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने राज्य की बच्चियों के बेहतर प्रशिक्षण हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही और सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।*
*=============================**=============================*
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में एरीज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन चेन्नई के चेयरमैन सी.टी. अरिवालगण एवं डायरेक्टर यू. उमेश कुमार ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री के समक्ष इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने राज्य में अवस्थित इंजीनियरिंग कॉलेज और आईटीआई का संचालन पीपीपी मोड पर करने का प्रस्ताव रखा। इस मौके पर मांडर विधायक बंधु तिर्की भी उपस्थित थे।
*=============================*
मुख्यमंत्री -सह-अध्यक्ष झारखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में कोविड 19 हेतु प्रतिबंध/छूट के परिपेक्ष्य में निर्णय लिए जाने हेतु झारखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार (JSDMA) की बैठक विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में बन्ना गुप्ता मंत्री -सह- उपाध्यक्ष, आपदा प्रबंधन विभाग, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग/ प्रधान सचिव, वित्त विभाग, सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग, सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने भाग लिया।
*=============================*
*=============================*
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अध्ययन कर धार्मिक स्थल को कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में खोलने पर विचार अगले सप्ताह

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक मुख्यमंत्री के विधानसभा स्थित कक्ष में आयोजित की गई। मुख्यमंत्री को सचिव आपदा प्रबंधन अमिताभ कौशल ने बताया कि देवघर स्थित बाबा धाम मंदिर खोलने के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के संबंध में समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित हुए हैं। इस पर मुख्यमंत्री द्वारा सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि मंदिर खोलने से संबंधित माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की प्रति यथा शीघ्र प्रस्तुत करें। निर्णय लिया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अध्ययन कर धार्मिक स्थल को कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में खोलने पर विचार किया जाएगा आदेश की प्रति प्राप्त होते ही अगले सप्ताह बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मंत्री आपदा प्रबंधन बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव वित्त विभाग अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव ग्रामीण विकास अबु बकर सिद्दीकी उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*
चाकुलिया नगर पंचायत अन्तर्गत विवाह मंडप में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर तेजस्विनी परियोजना चाकुलिया की ओर से मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का शिविर आयोजित किया गया जिसमें लाभुकों को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही बालिकाओं एवं बच्चों के द्वारा कोविड अनुरूप व्यवहार की प्रस्तुती की गई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, अंचल -सह- बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जयवन्ती देवगम, महिला पर्यवेक्षिका सविता सिन्हा, नगर अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, जिला समन्वयक अशोक कुमार साहू, मुख्य प्रशिक्षक हितेश मेहता उपस्थित रहें साथ ही प्रखण्ड समन्वय मधुमिता दास, AGYW उपस्थित थे।
*=============================*