झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानगो नगर निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किया गया सैनिटाइजेशन

*मानगो नगर निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किया गया सैनिटाइजेशन*

नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार नगर निगम के आशियाना सनसिटी, संकोसाई रोड नंबर 1, शिरोमण नगर, गुरुद्वारा रोड, राजस्थान भवन के पास सविता अपार्टमेंट्स ,पोस्ट ऑफिस रोड, सहारा सिटी ,आशियाना अंतरा, ओल्ड पुरुलिया रोड रोड नंबर 3 जाकिर नगर ,चेपापुल आदि क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया ताकि कोरोना संक्रमण को कम किया जा सके।
सैनिटाइजेशन हाइपोक्लोराइट घोल से कार्यालय कर्मी अंशु कुमार के देखरेख में सफाई कर्मियों के द्वारा किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नगर वासियों से घर में रहने एवं कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है।

*=============================*
*=======================*
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना पर जीत पा चुके रवि प्रताप सिंह ने आज जमशेदपुर ब्लड बैंक में अपना प्लाज्मा डोनेशन किया। प्लाज्मा डोनर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी ने प्लाज्मा दाता को स्मृति चिन्ह के साथ प्रमाणपत्र प्रदान किया तथा पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति उनका आभार जताया। जिला प्रशासन ने कोरोना पर जीत पा चुके योद्धाओं से आगे बढ़कर प्लाज्मा दान का आह्वान किया है ताकि जरूरतमंद कोरोना प्रभावित लोगों को कॉन्वाल्सेन्ट प्लाज्मा प्रदान कर उनका जीवन बचाया जा सके।
*=============================*