झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानगो बमकांड में रोहित का सहयोगी पुलिस के हत्थे चढा

जमशेदपुर। उलीडीह के डिमना बस्ती में हुए बमकांड में पुलिस ने शनिवार को रोहित के साथी को पकड़ लिया। पुरुलिया में हुई छापेमारी के दौरान उसे पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। उससे पूछताछ की जा रही है। उसने बताया कि बम के बारे में रोहित और रखाल को ही जानकारी है। पुलिस की टीम ने इन दोनों के लिए चांडिल और नीमडीह में छापेमारी की, लेकिन वहां से वे दोनों भागने में सफल रहे।

इस घटना में घायल नकुल की स्थिति में सुधार होने के बाद शनिवार को पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।। शनिवार को उसकी अस्पताल से छुट्टी की बात चिकित्सकों ने बतायी थी जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची। पुलिस नकुल को रिमांड पर लेकर पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर सकती है। उसके परिजनों का कहना है कि नकुल चांडिल से पढ़ने के लिए आया था। उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

घर अब भी सील: इधर, बम विस्फोट में मारे गये विश्वनाथ कुंभकार के उस कमरे को अब तक सील रखा गया है, जिसमें विस्फोट हुआ था। इसके चलते उसके परिवार वालों को दिक्कत हो रही है। उनके घर में राशन की किल्लत है, लेकिन कोई मदद करने को तैयार नहीं है। परिवार वालों के अनुसार, पुलिस से इसके लिए कई बार गुजारिश की गयी, लेकिन अब तक कमरा नहीं खोला गया। उस कमरे की पहले ही फोरेंसिक टीम के द्वारा जांच करायी जा चुकी है। उसके बाद उस कमरे में ताला बंद कर उसकी चाबी पुलिस अपने साथ ले गयी है।