गिरिडीह मंडल कारागार से चार बीमार बंदियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से दो कैदी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं एक को धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
गिरिडीह: मंडल कारागार में बंद चार विचाराधीन बंदियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जिसमें दो कैदी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया और एक कैदी को पीएमसीएच धनाबद रेफर कर दिया गया. किसी बंदी को पैर में दिक्कत थी तो किसी का हाथ टूटा हुआ था. एक के पेट में ऑपरेशन हुआ था, जिसे अधिक परेशानी थी. वहीं एक को सांस लेने में दिक्कत बताया जा रही है.
मंडल कारागार से जिन बंदियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, उसमें ताराटांड़ थाना क्षेत्र के नवादा के संतोष मंडल, तिसरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह के सोना महतो, बेंगाबाद के सुल्तान मियां और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महथाडीह के सबीर अंसारी शामिल हैं.
महथाडीह के सबीर को पीएमसीएच धनबाद, संतोष मंडल और सोना महतो को रिम्स रेफर किया गया है. एक अन्य बंदी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
सम्बंधित समाचार
खतियानी जोहार यात्रा की तैयारी का जायजा लेने झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय पहुंचे सरायकेला, कार्यकर्ताओं से ली जरूरी जानकारी, दिए कई दिशा निर्देश
सरायकेला में खतियानी जोहर यात्रा आज 1932 स्थानीय विधेयक वापस होने के बाद पहली बार जनसभा में बोलेंगे मुख्यमंत्री
सांसद बिद्युत वरण महतो ने आज बागबेड़ा मंडल के तत्वाधान में बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी , शिव साईं मंदिर प्रांगण में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना