पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है, जिसका असर स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भी दिखने लगा है. पलामू में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी नहीं निकाली जाएगी, साथ ही इस बार बच्चों को समारोह में भाग लेने की इजाजत नहीं दी गई है. जिले में इस बार होने वाले कार्यक्रममें कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा.
पलामू: कोरोना ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह को भी प्रभावित किया है. पलामू में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीसी शशि रंजन के नेतृत्व में एक हाई लेवल बैठक हुई, जिसमें एसपी अजय लिंडा, नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद समेत कई अधिकारी शामिल हुए. बैठक में स्वतंत्रता दिवस के दिन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. समारोह में बच्चों को भाग लेने की इजाजत नहीं होगी, साथ ही इस बार प्रभात फेरी भी नहीं निकाली जाएगी.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह पलामू पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा. झंडोत्तोलन सुबह 9.05 में होगा. मुख्य समारोह को डीसी शशि रंजन संबोधित करेंगे. समारोह का प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव किया जाएगा. इस दौरान परेड में सीआरपीएफ, जिला पुलि बल, होम गार्ड और एनसीसी के ट्रूप्स भाग लेंगे.
स्वतंत्रता दिवस नजदीक है. इसे लेकर सभी जगहों पर तैयारियां शुरू कर दी गई है, लेकिन इस बार कोरोना के मद्देनजर बड़े स्तर का कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. पलामू में भी इस बार प्रभात फेरी भी नहीं निकाली जाएगी.
सम्बंधित समाचार
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट, कहा- झारखंडवासियों के दिलों में टाइगर हमेशा जिंदा है और रहेगा
जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया भाजपा का 44वां स्थापना दिवस, साकची जिला भाजपा कार्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के संबोधन का हुआ लाइव प्रसारण, आमजनों के बीच किया गया लड्डू वितरण
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पाण्डेय का आगमन जमशेदपुर में आठ अप्रैल को सुबह दस बजे से “जय भारत सत्याग्रह यात्रा” के तहत हो रहा है- आनन्द बिहारी दूबे