झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मालती टुडू के सफलता की कहानी

मालती टुडू के सफलता की कहानी

जेएसएलपीएस  ने दिखाई नई राह, शराब-हड़िया बेचना छोड़ राशन दुकान/पलाश मार्ट चलाकर जी रहीं सम्मानजनक जिंदगी

गुड़ाबांदा प्रखंड के बालीजुड़ी पंचायत अंतर्गत नायकनशोल गांव की रहने वाली मालती टुडू बीर बाहा महिला स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्य हैं। मालती बताती हैं कि खेती-बाड़ी के अलावा उनके परिवार में आय का कोई अन्य स्रोत नहीं था जिससे आए दिन उनके परिवारवालों को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। आर्थिक तंगी दूर करने के लिए ही उन्होने घर में महुआ शराब तथा हड़िया बनाकर बेचना शुरू किया, लेकिन इससे समाज पर पड़ने वाला बुरा असर तथा चोरी-छुपे करने वाले इस कारोबार ने उन्हें नई राह चुनने को मजबूर कर दिया।

जेएसएलपीएस से कैसे जुड़ीं मालती टुडू?

मई 2018 में उनके गांव नायकनशोल में आईसीआरपी  की टीम ने विजिट किया। शुरूआत में 10 महिलाओं की टीम बनाकर बीर बाहा स्वंय सहायता समूह का गठन किया गया जिससे मालती भी जुड़ गई। उन्होंने शुरूआत में समूह से लोन लेकर पति को आर्थिक रूप से सहयोग करती रहीं लेकिन उनके जीवन में इससे कोई नई राह नहीं मिल पा रही थी। मालती बताती हैं कि आखिरकार कर्ज लेकर कितना दिन अपने परिवार का भरण-पोषण करती । वे बताती हैं कि जेएसएलपीएस से जुड़ने के बाद अलग-अलग आजीविका के साधनों के बारे में जानकारी मिलने लगी जिससे उन्होने भी रोजगार के अवसर तलाशने शुरू किए।

महिला समूह से लोन लेकर खोला राशन दुकान, फूलो झानो आशीर्वाद योजना से भी मिला ब्याज रहित लोन

मालती टुडू बताती हैं कि आजीविका के नए साधन को लेकर उन्होने अपने पति से विचार-विमर्श कर राशन दुकान खोलने की योजना बनाई लेकिन दुकान खोलने के लिए आवश्यक पूंजी नही थी । बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेने के बारे में भी सोचा परंतु बैंक का ब्याज काफी ज्यादा था । अंत में जेएसएलपीएस की सहायता से फुलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत मिली सहायता राशि तथा महिला समूह से ऋण लेकर उन्होने दुकान खोलने का अपना सपना पूरा किया । शुरूआती दौर में उन्हें प्रतिमाह दो-तीन हजार रूपए की आमदनी होने लगी जिससे दैनिक जीवन की आर्थिक कठिनाइयां दूर हुई।

*रोजगार को दिया विस्तार, आमदनी में हुई बढ़ात्तरी*

मालती के मुताबिक एक बार जब जीवन पटरी पर आ गई तो उन्होने अपने राशन दुकान को विस्तार देने की योजना बनाई। आज वो अपने उसी दुकान में पलाश मार्ट का संचालन कर रही हैं जिसमें स्थानीय महिलाओं द्वारा निर्मित खाद्य, हस्तशिल्प सामग्री की बिक्री की जाती है। साथ ही आधार कार्ड के माध्यम से नगद निकासी एवं जमा करने का कार्य(डिजी पे सखी) भी कर रही हैं। इसके अलावा उन्होने कपड़ा बेचने का भी कारोबार करना शुरू किया जिससे आय के कई स्रोत हो जाने से उनकी आर्थिक स्थिति काफी सुदृढ़ हुई है ।

*मालती टुडू कहती हैं कि आज मैं जेएलएलपीएस की सहायता से ही खुद को इतना सफल बना पाई हूं एवं एक सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर रही हूं। अब मुझे पैसों की तंगी का सामना नही करना पड़ रहा है। अपने दुकान एवं पलाश मार्ट को और विकसित करना है । साथ ही हमारे गांव एवं पंचायत की सभी महिलाओं को आजीविका से जुड़ने के लिए प्रेरित करूंगी।
*=========================**=========================*पूर्वी सिंहभूम जिला में शुक्रवार को शहर में 18+ के लिए 08 तथा 15-18 आयु वर्ग में 03 सेंटर तथा ग्रामीण क्षेत्र में 18+ के 10 तथा 15-18 के लिए 06 सेंटर पर टीकाकरण किया जाना है। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम  संदीप कुमार मीणा ने कहा कि जिलेवासियों को उनके कार्यस्थल, घर, स्कूल तक पहुंचकर कोविड टीका दिया जा रहा ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रह सकें। उन्होंने अपील किया कि सभी योग्य व्यक्ति कोविड टीका अवश्य लें, संक्रमण से सुरक्षा के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण जरूरी है। लाभुकों की सुविधा को देखते हुए लगातार वॉक इन मोड़ में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी टीका केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 09:00 बजे से कल शाम 5:00 बजे तक स्लॉट खुला है।

मोबाइल वैन से टीकाकरण के लिए 6207628627/ 7858038654 पर कॉल करें या vaccinationcell@gmail.com पर ईमेल करें।

*=========================*