झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लोहरदगा में लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, कई वारदात में थे शामिल

लोहरदगा में पुलिस ने छापेमारी कर लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने कुडू-चंदवा मुख्य पथ पर कुडू थाना क्षेत्र के पचंबा मोड़ के पास चार अक्टूबर की रात लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से लूट के सारे सामान भी बरामद किए हैं.

लोहरदगा: जिले में लगातार सड़क लूट की घटना हो रही है. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भी प्रयासरत है. शाम होते ही अपराधियों के डर से लोगों ने कुडू-चंदवा पथ से गुजरना छोड़ दिया था. रविवार को कुडू थाना पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट के सामान भी बरामद हुए हैं जिले के कुडू-चंदवा मुख्य पथ पर कुडू थाना क्षेत्र के पचंअंबा मोड़ के पास चार अक्टूबर की रात लुटेरों ने एक घटना को अंजाम दिया था. डाल्टेनगंज से रांची जाने के दौरान रांची निवासी संजय पोद्दार और भगवती पोद्दार की कार को रोककर अपराधियों ने सोने का ब्रेसलेट, सोने की अंगूठी, सोने की चेन, 50 हजार रुपए लूट लिए थे. लुटेरों ने सड़क में कील डालकर कार को पंचर कर दिया था, जिसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले को लेकर कुडू थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
एसपी प्रियंका मीना के निर्देश पर कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में रविवार को रांची जिले के चान्हो निवासी मोहम्मद कलीम के बेटे मोहम्मद मुजफ्फर, लातेहार के बालूमाथ बरियातू निवासी बालकृत साहू के बेटे करण साहू, चान्हो सुकुरहुटू निवासी एतवा उरांव के बेटे महेंद्र उरांव और चान्हो पुतरी टोली निवासी शनिचरवा उरांव के बेटे पिंटू उरांव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट के सारे सामान के साथ 23 हजार 180 रुपए नगद भी बरामद किए हैं. इन अपराधियों ने चान्हो, मदरसा, लातेहार, मंदार, खलारी आदि स्थानों में लूट की घटना को अंजाम दिया था