झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लोहरदगा में एसीबी की कार्रवाई रिश्वत लेते किस्को बीडीओ गिरफ्तार

लोहरदगा में एसीबी की कार्रवाई रिश्वत लेते किस्को बीडीओ गिरफ्तार

लोहरदगा में एसीबी की कार्रवाई हुई है. भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता की टीम ने किस्को बीडीओ और पन्द्रहवें वित्त आयोग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई किस्को प्रखंड कार्यालय में हुई है
लोहरदगा: जिला में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. किस्को प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और पन्द्रहवें वित्त आयोग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की कार्रवाई से सरकारी दफ्तर में हड़कंप मच गया है. यह दोनों अधिकारी विकास योजना के नाम पर रिश्वत ले रहे थे.
सरकारी दफ्तर में रिश्वत की शिकायत को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता की टीम जिला के किस्को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की है. किस्को प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार मिंज को रांची एसीबी की टीम ने बीस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया. वहीं पन्द्रहवें वित्त आयोग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर परमानंद कुमार को भी रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने दबोचा. आरोपी बीडीओ और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को एसीबी की टीम गिरफ्तार कर रांची ले गई है.
यहां बताते चलें कि भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारियों के विरुद्ध एसीबी की बड़ी कार्रवाई से लोहरदगा में हड़कंप मंच गया है. एसीबी को किस्को ब्लॉक में रिश्वतखोरी की शिकायत मिली थी. उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि किस्को प्रखंड विकास पदाधिकारी और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विकास योजना के नाम पर लाभुकों से लगातार रिश्वत की मांग कर रहे हैं और पैसा नहीं देने पर काम नहीं होने की बात भी कही जा रही थी. इसकी शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन किया इसके बाद पुष्टि कराई गयी. इसके बाद मंगलवार को पूरे प्लान के साथ एसीबी की टीम प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा लिया