झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बुजुर्ग महिला की हत्या कर गायब कर दिया था शव मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

बुजुर्ग महिला की हत्या कर गायब कर दिया था शव मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

रांची में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर आरोपियों ने उसके शव को जंगल में छिपा दिया था पुलिस ने मामले की तफ्तीश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र की है
रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर बुजुर्ग महिला का शव भी जंगल से बरामद कर लिया गया है. छानबीन से पता चला कि जमीनी विवाद के कारण महिला की हत्या की गई है
तमाड़ थाना क्षेत्र के गांव पालना रहने वाले बुधन सिंह मुंडा ने 22 अक्टूबर को तमाड़ पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उसकी मौसी का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. मामले की छानबीन में जब पुलिस जुटी तो सबसे पहले महिला के कमरे की तलाशी ली गई. कमरे में कई जगह खून बिखरा हुआ था. ऐसा लग रहा था कि जिस समय अपराधी महिला को अपने साथ उठा कर ले जा रहे थे उस दौरान महिला ने उनका विरोध किया था. उसी समय महिला पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया. जिसकी वजह से कमरे में खून बिखरा पड़ा था. आस- पास तलाश करने पर महिला कही नहीं मिली. जिसके बाद रूरल एसपी नौशाद आलम ने बुंडू डीएसपी अजय कुमार के नेतृव में एक टीम का गठन कर बुजुर्ग महिला की तलाश शुरू कर दी.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को जानकारी मिली कि गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों से महिला का जमीनी विवाद चल रहा था. कुछ लोग बुजुर्ग महिला की जमीन पर कब्जा करना चाहते थे लेकिन वह अपनी जमीन किसी भी कीमत पर उन्हें नहीं देना चाहती थी. मामले में सबसे पहले पुलिस ने विलियम पूरा नाम के शख्स को दबोचा तो पूरी कहानी सामने आ गई. विलियम ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात उसने अपने अन्य तीन साथियों के साथ महिला के घर में टांगी से वार कर उसे मार डाला और फिर जंगल मे शव को छिपा दिया.
विलियम से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जारगो जंगल से बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया. वहीं विलियम के निशानदेही पर उसके तीन अन्य साथी सुखराम सिंह मुंडा, बुद्धू पाहन और सुखराम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में प्रयोग किए गए कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है