झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लोहा टाल को नगर निगम के द्वारा हटवाने को लेकर समिति द्वारा पहल किया जाएगा

सरायकेला खरसावां: आज आदित्यपूर प्रभात पार्क प्रांगण में प्रभात नगर विकास समिति की आपात बैठक में विचार विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति को सशक्त बनाने हेतु प्रति सदस्य पचास रुपये प्रति माह सदस्यता शुल्क के रूप में जमा करवाएगी वहीं दूसरे अहम मुद्दे पर समिति ने निर्णय लिया कि प्रभात पार्क का टेंडर समिति लेगी जिसका संचालन समिति द्वारा किया जाएगा तत्काल एक महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया प्रभात पार्क के निकट काली मंदिर के समीप लोहा टाल अवस्थित है जिसके कारण मुहल्ले वाले त्रस्त हैं उस लोहा टाल को नगर निगम के द्वारा हटवाने को लेकर समिति द्वारा पहल किया जाएगा समिति द्वारा प्रति माह के अंत मे अपने समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया जाएगा ।
पूर्व विधायक ईचागढ़ सह मुख्य संरक्षक
अरविंद कुमार सिंह , अध्यक्ष राम चन्द्र पासवान, उपाध्यक्ष उमेश दुबे,जवाहर लाल सिंह,आर डी सिंह,एल बी शास्त्री,गोपाल प्रसाद,महासचिव प्रमोद गुप्ता,कोषाध्यक्ष अनिल कुमार प्रसाद एसएन महतो बिपिन कुमार शुक्ला कैलाश साह एवं सावित्री देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
प्रभात नगर विकास समिति न्यूहाउसिंग कॉलनी आदित्यपूर ने तीन बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित किया
1प्रभात पार्क के इर्दगिर्द हो रहे अतिक्रमण एवम नशाखोरी करने वाले लोगों के विरोध में कमिटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए हिदायत कड़ी चेतावनी के साथ दिया गया कि नशा खोरी करने वालों को आगाह कर रही है कि अगर पार्क के अन्दर असमाजिक तत्व के द्वारा नशापान किया जाएगा तो कमिटी द्वारा असमाजिक तत्वों पर करवाई करेगी
2-प्रभात नगर विकास समिति को प्रभावशाली बनाने हेतु महिला संगठन का विस्तारीकरण किया गया प्रकोष्ट संरक्षक मीणा सिंह उर्फ मामी जी को बनाया गया और अपने स्तर से महिला टीम की गठन करेगी
3-प्रभात नगर विकास समिति द्वारा विभिन्न समस्याओं का निराकरण आदित्यपूर नगर निगम संबंधित थाना और गम्हरिया अंचल से समय समय पर सम्पर्क कर किया जाएगा