झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हड़िया-दारू निर्माण और बिक्री कार्य से जुड़ी पांच महिलाओं को मिला फूलो-झानो आर्शीवाद योजना का लाभ

हड़िया-दारू निर्माण और बिक्री कार्य से जुड़ी पांच महिलाओं को मिला फूलो-झानो आर्शीवाद योजना का लाभ कहा- सरकार का धन्यवाद स्वरोजगार के लिए करेंगे सम्मानजनक काम

हड़िया दारू बेचने वाली महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शुरू की गई फूलो-झानो आर्शीवाद योजना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण हड़िया दारू बेचने को मजबूर महिलायें अब बिना ब्याज का लोन मिलने से उत्साहित होकर स्वरोजगार के दूसरे साधन अपनाने को तैयार हैं। मुसाबनी प्रखंड के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत में आयोजित ‘आपके अधिकार- आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में आज पाथरगोड़ा गांव की रहने वाली सालकु मुर्मू, मालती हेम्ब्रम, पार्वती बानरा, बंसती मार्डी और शकुन्तला मार्डी को फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत स्वरोजगार के लिए बिना ब्याज पर दस हजार रूपए का लोन उपलब्ध कराया गया ।
सालकु मुर्मू ने बताया कि उक्त राशि से वे सब्जी बेचने का दुकान लगायेंगी जबकि मालती मुर्मू ने कहा कि बच्चों के खाने-पीने का समान बेचने का काम करेंगी, पार्वती बानरा ने बताया कि वह उक्त राशि से बकरी पालन करेगी तथा बंसती मार्डी ने बताया कि वह चाय का स्टॉल लगायेंगी और शकुन्तला मार्डी ने बताया कि वह भी दुकान करेंगी। लाभुक महिलाओं ने बताया कि जेएसएलपीएस द्वारा सर्वे के दौरान आर्थिक सहयोग करने की बात कही गई और सभी को इस योजना के बारे में जनकारी दी गई थी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी को सूचित किया गया। इसी क्रम में आज फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत में आयोजित शिविर में पांचों महिलाओं को फूलो झानो आर्शीवाद योजना के तहत विभिन्न कामों के लिए लिए बिना ब्याज का दस हजार रूपए का लोन उपलब्ध कराया गया जिससे वे काफी खुश दिखाई दीं । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने सभी को अच्छे से जीवनयापन हेतु शुभकामनाएं दी तथा हड़िया-दारू बेचने का कार्य दोबारा नहीं करने की बात कही।
*=============================*