झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लगातार बारिश की वजह से खोले गए पतरातू डैम के चार फाटक दामोदर का जलस्तर बड़ा

लगातार बारिश की वजह से खोले गए पतरातू डैम के चार फाटक दामोदर का जलस्तर बढ़ा

रामगढ़ में हो रही लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं पतरातू डैम के भी चार फाटक खोल दिए गए हैं. जिससे दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं रजरप्पा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है
रामगढ़: लगातार हो रही बारिश ने जिले में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश के कारण नदियों का भी जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिले के पतरातू डैम के चार फाटक को जलस्तर बढ़ने के कारण खोल दिया गया है. जिसके कारण रजरप्पा मंदिर में दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ता नजर आ रहा है. जिसको लेकर हाई अलर्ट घोषित किया गया है. जिला प्रशासन और मंदिर न्यास समिति द्वारा पर्यटकों और श्रद्धालुओं को नदी के किनारे नहीं जाने की सलाह दी जा रही है
नलकारी नदी पर बने पतरातू डैम के चार फाटक को जलस्तर बढ़ने के कारण खोल दिया गया है. जिससे दामोदर नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है. पतरातू डैम का जलस्तर 1330 रेडियस लेवल तक पहुंच चुका है. जबकि पतरातू डैम की क्षमता 1332 रेडियस लेवल तक है. जिसके कारण पतरातू डैम के फाटक को खोला गया है. कुल मिलाकर पतरातू डैम के 4 फाटक से 6-6 इंच जल की निकासी की जा रही है. चारों फाटक से मिलकर कूल 1 लाख हजार क्यूसेक पानी प्रति घंटा निकासी हो रही रही है.
शऔर की”पानी निकासी के कारण नलकारी नदी और दामोदर नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गई है और इसका असर देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल रजरप्पा में भी देखने को मिल रहा है. रजरप्पा मंदिर परिसर स्थित दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ा दिख रहा है. मंदिर न्यास समिति और जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को नदी के किनारे नहीं जाने की बार-बार अपील की जा रही है और पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है. पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बताया कि पतरातू डैम के खोले जाने और लगातार बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है जिसको लेकर पतरातू और रजरप्पा क्षेत्र में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को नदी के किनारे नहीं जाने की सलाह भी दी जा रही है और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े