झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

लायंस क्लब आॉफ जमशेदपुर द्वारा पूर्व लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ डॉ राम नाथ शर्मा का अभिनंदन

लायंस क्लब आॉफ जमशेदपुर द्वारा पूर्व लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ डॉ राम नाथ शर्मा का अभिनंदन

जमशेदपुर- हम सभी के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि “लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर” के सबसे वरिष्ठ लायन सदस्य, पूर्व जिला गवर्नर एमजेएफ लायन डॉ राम नाथ शर्मा अपने  सौवें जन्मदिन की राह पर हैं, जो की एक मील का पत्थर है । वह पिछले 64 वर्षों से लायन सदस्य हैं और संभवत: लायंस डिस्ट्रिक्ट 322A में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में सबसे वरिष्ठ लायन सदस्य हैं।
इस खुशी के अवसर को मनाने के लिए, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने अध्यक्ष लायन शिव शंकर गाडिया के नेतृत्व में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिला गवर्नर एमजेएफ लायन विवेक चौधरी समारोह के मुख्य अतिथि थे प्रथम वीडीजी इलेक्ट पीएमजेएफ लायन सीमा बाजपेयी पीडीजी पीएमजेएफ लायन आनंद चौधरी, पीडीजी पीएमजेएफ लायन सुदीप्तो मुखर्जी, पीडीजी पीएमजेएफ लायन नलिनी मुखर्जी, ZC लायन संजीव कुमार, ZC लायन नीलाक्षी जायसवाल, ZC लायन पुष्पा सिंह विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य शामिल हुए। प्रारंभ में क्लब के अध्यक्ष लायन शिव शंकर गाड़िया ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। डॉ. राम नाथ शर्मा का परिचय क्लब की पूर्व अध्यक्ष लायन केटी भथेना ने कराया। सभी गणमान्य अतिथियों एवं वरिष्ठ लायन सदस्यों ने भी उनके प्रति अपनी भावना व्यक्त की। डॉ राम नाथ शर्मा ने सदन को मार्ग दर्शन से भरे एक बहुत ही प्रेरक भाषण के साथ संबोधित किया और एक लायन सदस्य के रूप में अपने समृद्ध अनुभवों को सभी उपस्थित लोगों के साथ साझा किया। तत्पश्चात डीजी लायन विवेक चौधरी एवं क्लब अध्यक्ष लायन शिव शंकर गाडिया द्वारा डॉ. शर्मा को संयुक्त रूप से सम्मान स्वरूप शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अन्य अतिथियों ने भी उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. राम नाथ शर्मा द्वारा एक औपचारिक केक भी काटा गया जिसमें क्लब के अन्य सदस्यों, जिनका जन्म दिन/वर्षगाँठ हाल में ही था ने साथ दिया
इस समारोह के दौरान डीजी लायन विवेक चौधरी और प्रथम वीडीजी इलेक्ट लायन सीमा बाजपेयी द्वारा हमारे क्लब में छह नए सदस्यों को लॉयन पिन और सर्टिफिकेट देकर शामिल किया गया। धन्यवाद ज्ञापन क्लब सचिव लायन आसीन दासगुप्ता ने किया।
समारोह फैलोशिप/जलपान के साथ समाप्त हुआ जो हमारे क्लब के सदस्यों द्वारा हाल ही में उनके जन्मदिन / वर्षगांठ पर प्रायोजित किया गया था।