झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कुष्ठ उन्मूलन की रोकथाम को लेकर जागरूकता शिविर दिलाई गई शपथ

कुष्ठ उन्मूलन की रोकथाम को लेकर जागरूकता शिविर दिलाई गई शपथ

बोकारो में एनएससी वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से कुष्ठ उन्मूलन अभियान को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को कुष्ठ उन्मूलन को लेकर शपथ दिलाई गई

बोकारोः कुष्ठ के उन्मूलन के लिए कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़ा मनाया जा रहा है और छात्र छात्राओं समेत आम लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है जिससे कि कुष्ठ उन्मूलन पर रोक लगाया जा सके. इसी क्रम में चास की रामनगर कॉलोनी में एनएससी वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से कुष्ठ उन्मूलन अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर ऑर्गनाइजेशन के निदेशक अनंत कुमार सिन्हा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और आम लोगों को कुष्ठ उन्मूलन को लेकर शपथ दिलाई.
बैठक में बताया गया जिला में अब तक 4687 फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना का टीका दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में सभी सेशन साइट का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें और प्रगति सुनिश्चित करें, प्रतिदिन टीकाकरण के लिए जो लक्ष्य तय किया जाता है उसका शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें बैठक में डीसी ने सभी सीएचसी प्रभारी को संबंधित प्रखंड के बीडीओ और थाना प्रभारी के साथ टास्क फोर्स की बैठक करने का निर्देश दिया ताकि टीकाकरण कार्य बेहतर से हो सके. बैठक में उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्य में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सेविका और सहायिका की उपस्थिति करना सुनिशित करें. डीसी ने पंचायती राज पदाधिकारी को टीकाकरण कार्य मे पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लेने और टीकाकरण के लिए जागरूक करने की बात कही.