झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कुमारधुबी ओपी में मुखिया ने दिखाई दबंगई, एसआई से की मारपीट

धनबाद जिले में कुमारधुबी ओपी में मुखिया के द्वारा पुलिस के साथ दबंगई करने का मामला प्रकाश में आया है. मुखिया ने एसआई से मारपीट भी की है.

धनबाद: नशे में धुत शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत मुखिया संतोष साव के द्वारा कुमारधुबी पुलिस के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि उसने ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार सहित सारे पुलिस पदाधिकारियों को सरेआम गाली दी.
एएसआई संजय शर्मा से भी भिड़ गए. मारपीट होता देख सभी जवानों ने बल प्रयोग कर एएसआई को किसी तरह मुखिया की गिरफ्त से छुड़ाया. इसके बावजूद मुखिया का ड्रामा चालू रहा. घटना की सूचना मुखिया की पत्नी को दी गई. पत्नी ओपी पहुंची और किसी तरह मुखिया पति को ओपी से बाहर ले गई. ओपी के बाहर भी मुखिया चुप नहीं रहा. क्या है मामलापुलिस के मुताबिक मैथनमोड़ (कुमारधुबी) निवासी व्यवसायी पिंटू साव से मुखिया संतोष साव ने किसी बात को लेकर फोन पर गाली गलौज की थी. साव ने ओपी पहुंच एएसआई संजय शर्मा को इसकी जानकारी दी. संजय शर्मा ने मुखिया को फोन किया. इस पर बिफरे मुखिया ने संजय शर्मा से भी फोन पर गाली गलौज की. थोड़ी देर बाद वह ओपी पहुंचा और शर्मा से अभद्र व्यवहार करने लगा. शर्मा ने मुखिया को समझाने का प्रयास किया. लेकिन उसने एक नहीं सुनी और सजंय शर्मा से उलझ गया. दोनों के बीच खूब हाथापाई हुई. हंगामा पर ओपी प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार पहुंचे. प्रभारी के समक्ष भी मुखिया ने एएसआई संजय शर्मा को गाली दी. बाद में उसकी पत्नी दो बेटियों के साथ ओपी पहुंची. पुलिस अफसरों से कहा कि शराब के नशे में मुखिया अपना आपा खो देते हैं. घर में भी ड्रामा करते हैं. इन्हे माफ कर दिया जाय. पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई ओपी में घुसकर सरेआम पुलिस को गाली गलौज दी. एएसआई संजय शर्मा के साथ मारपीट की. बावजूद पुलिस ने इसके कोई कार्रवाई नहीं की और मुखिया को छोड़ दिया. घटना सरेआम हुई और ओपी प्रभारी घटना से इनकार कर रहे हैं
कार्रवाई को लेकर कुछ भी नहीं बता रहे हैं. मुखिया पहले भी पुलिसवालों के साथ कर चुका है बदसुलूकी लोगों का कहना है कि मुखिया अवैध धंधे से जुड़ा है, कई बार जेल भी जा चुका है. पंद्रह साल पहले तत्कालीन ओपी प्रभारी केसी जायसवाल के साथ भी ओपी परिसर में भिड़ गया था, उनकी कार का शीशा तोड़ दिया था. मुखिया की जमकर पिटाई हुई थी और जेल जाना पड़ा था.