झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कुख्यात चोर का शव मिला नदी में, पुलिस जांच में जुटी

कुख्यात चोर का शव मिला नदी में, पुलिस जांच में जुटी

धनबाद : पुलिस ने निरसा थाना क्षेत्र के भालजोरिया स्थित श्मशान काली मंदिर के समीप खुदिया नदी के इलाके से चर्चित चोर कमल साव का शव बरामद किया है। शव नदी में तैर रहा था। मंगलवार की सुबह उस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी। इसके बाद निरसा थाना को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची। शव की शिनाख्त कमल साव के रूप में हुई।
निरसा थाना अंतर्गत भालजोरिया स्थित श्मशान काली मंदिर के समीप खुदिया नदी में निरसा क्षेत्र के कुख्यात चोर 42 वर्षीय कमल साव का शव तैरता हुआ मिला। मामले की जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में लोग और निरसा थाना के जवान श्मशान काली मंदिर पहुंचे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
पुलिस और स्थानीय लोगों का मानना है कि कमल की हत्या हुई है। हत्या का कारण श्मशान काली मंदिर में चोरी की घटना का परिणाम बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही घटना की सही जानकारी सामने आएगी। लोगों का मानना है कि कमल साव की हत्या कर उसके शव को नदी में बहाने का प्रयास किया गया है। वहीं श्मशान घाट स्थित मां भवतारिणी मंदिर से मां के सोने के जेवरात और मंदिर में रखा लगभग 10000 नगद गायब है।
पुलिस एवं स्थानीय लोगों का मानना है कि मंदिर से चोरी करने के बाद चोरी के सामान के बंटवारे के क्रम में कमल साव एवं अन्य चोरों में बहस और मारपीट हुई होगी। इसी क्रम में अन्य चोरों ने इसकी हत्या कर शव को नदी में बहाने का प्रयास किया होगा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।