झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

क्षेत्रीय भाषा को हटाने से एक बड़ा समुदाय को अपमानित किया गया है: सांसद प्रतिनिधि

सरायकेला खरसावां: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर में एक होटल में सांसद प्रतिनिधि योगेन्द्र शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी समुदाय को सम्मान देने का काम करती है श्री शर्मा ने झारखण्ड सरकार के नई नियोजन नीति 2021 में विभिन्न स्तरों पर किये जाने वाले नियुक्ति हेतु झारखण्ड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षाओं में हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा सहित बारह क्षेत्रीय भाषाओं में भोजपुरी, मगही, मैथिली एवं अंगिका को शामिल करने को लेकर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर से इन क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल करने की अपील की है श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता झारखण्ड सरकार के नियोजन नीति 2021में भाषा को हटाने को लेकर विरोध में मोर्चा खोल दिया है श्री शर्मा ने बताया कि इन भाषाओं को हटाने से कांग्रेस पार्टी में नाराजगी देखी जा रही है उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय भाषा को हटाने से एक बड़ा समुदाय को अपमानित किया गया है श्री शर्मा ने इस मुद्दे को लेकर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम को अवगत करा दिया है इस संवाददाता सम्मेलन में सुरेश धारी, समरेंद्र नाथ तिवारी और मुकेश कुमार उपस्थित थे