झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजमो केंद्रीय दीपावली एवं छठ पूजा समिति ने संयोजक मंजू सिंह के नेतृत्व में छठ घाटों का दौरा किया व्यवस्थाओं का जायजा लिया

भाजमो केंद्रीय दीपावली एवं छठ पूजा समिति ने संयोजक मंजू सिंह के नेतृत्व में छठ घाटों का दौरा किया व्यवस्थाओं का जायजा लिया

आज भाजमो केंद्रीय दीपावली एवं छठ पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सयोजिका मंजू सिंह के नेतृत्व में बारीडीह और बागुनहातू छठ घाटों का दौरा किया । इस दौरान बारीडीह के तिलक नगर घाट, निराला पथ घाट ,जिला स्कूल घाट, भोजपुर कॉलोनी घाट, तथा बागुनहातू के डोंगा घाट, बिहारी घाट, तथा मनसा मंदिर घाट का भ्रमण कर वहाँ की जमीनी हकीकत से रूबरू हुई और सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. कुल सात घाटों में भ्रमण के दौरान सभी घाटों पर साफ सफाई , विद्युत व्यवस्था, महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था ,व्रत धारियों को ध्यान में रखते हुए चाय, दातुन, आम की लकड़ी की व्यवस्था । सबसे आवश्यक सभी ने यह तय किया की नदियों में जो व्रत धारी स्नान करके सूर्य देव को अर्घ देने जाएंगे इसके लिए बांस की बैरिकेडिंग लगानी जरूरी है। क्योंकि नदी का तल पथरीली है और इनकी गहराई कहां कितनी होगी इसकी जानकारी लोगों को नहीं है किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो इस पर विशेष सुरक्षा इंतजाम करने की आवश्यकता है । जिन घाटों में ज्यादा भीड़ होता हो वहां प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए। घाटों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने की भी बात कही गई. मंजू सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य है की त्योहार के दौरान शांतिपूर्ण और सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित हो.
भ्रमण के दौरान समिति की सह संयोजिका वंदना नमता, किरण सिंह, जिला के पदाधिकारी काकुली मुखर्जी , मिस्टू सोना, पिंकी विश्वास, आरती मुखी, सीता, सीमा तथा पुतुल सिंह,रंजिता उपस्थित थी. साथ ही विशेष सहयोग हेतु जमशेदपुर महानगर के जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद , मंत्री विकास गुप्ता गौतम धर, मार्टिन, मृत्युंजय पांडेय, भागवत मुखर्जी, विजय नारायण , राजू राव उपस्थित थे ।