झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में दवाओं की किल्लत से मरीज हलकान प्रबंधन का दावा जल्द खत्म होगी समस्या

कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में दवाओं की किल्लत से मरीज हलकान प्रबंधन का दावा जल्द खत्म होगी समस्या

कोल्हान के कर्मचारी राज्य बीमा निगम ईएसआई अस्पताल में ढाई लाख कार्ड धारक हैं. इन कार्ड धारकों के आश्रितों को जोड़ा जाए तो यह संख्या आठ लाख के करीब है. ऐसे में बीमित लोगों की एक बड़ी तादाद दवा नहीं मिलने से परेशान है. इधर, अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि छह माह पूर्व स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से ईएसआई अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया था.
सरायकेला: कोल्हान के राज्य बीमा निगम एएसआई अस्पताल में विगत तीन महीनों से दवाओं की भारी किल्लत है. नतीजतन अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले ओपीडी के मरीजों को मजबूरन बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं. ऐसे में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कोल्हान कर्मचारी राज्य बीमा निगम ईएसआई अस्पताल में ढाई लाख कार्ड धारक हैं. इन कार्ड धारकों के आश्रितों को जोड़ा जाए तो यह संख्या आठ लाख के करीब है. ऐसे में बीमित लोगों की एक बड़ी तादाद दवा नहीं मिलने से परेशान है. इधर, अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि छह माह पूर्व स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से ईएसआई अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया था.
इसके बाद उस वक्त अस्पताल में गंभीर उपचार और इमरजेंसी के अलावा बाह्य रोग विभाग यानी ओपीडी को बंद किया गया था. इसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने मुख्यालय से दवा की खेप नहीं मंगाई. इधर, समय बीतने के बाद अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में केवल चिन्हित किया गया और यहां मरीजों का इलाज नहीं किया गया. इसके बाद धीरे-धीरे अस्पताल में ओपीडी के मरीजों का आना सामान्य हुआ, लेकिन दवाएं सामान्य रूप से अस्पताल में उपलब्ध नहीं है.
अस्पताल में विगत दो महीने से दवाओं की किल्लत है. इस समस्या पर अधीक्षक ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार सूची बनाकर मुख्यालय को दवाओं के लिए अनुमोदन भेजा गया है. प्रक्रिया के तहत दवाई मंगाई जा रही है. जल्द ही सभी मरीजों को सामान्य तरीके से सभी दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.