झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोविड पॉजिटिव बुजुर्ग महिला को अस्पताल के बाहर छोड़ गए परिजन, मेडिकल स्टाफ ने दी नई जिंदगी

शर्मनाकः कोविड पॉजिटिव बुजुर्ग महिला को अस्पताल के बाहर छोड़ गए परिजन, मेडिकल स्टाफ ने दी नई जिंदगी

राजधानी में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां सदर अस्पताल के बाहर कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला को उसके परिजन छोड़कर चले गए. बाद में सदर अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने मानवता का परिचय देते हुए उसकी देखभाल की. फिलहाल वह स्वस्थ है. वास्तव में कोरोना त्रासदी में मानवीय रिश्तों का पतन देखा जा रहा है.
रांचीः इंसानियत से बड़ी कोई चीज नहीं होती. इसी सूत्र वाक्य पर चलकर सदर अस्पताल के डॉक्टरों-नर्सो ने एक कोविड पॉजिटिव बुजुर्ग महिला जिसे शायद उसके अपने सदर अस्पताल की दहलीज पर छोड़ गए थे, की जान बचा कर मानवता की मिसाल कायम कर दी. इस अनजान महिला को कोई 29 अप्रैल को सदर हॉस्पिटल में छोड़ कर चला गया. 2 मई को रिपोर्ट आई जिसमें महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई.
सदर अस्पताल के लोगों ने पर्सनल केयर कर सेवा की मिसाल पेश की. तीन दिन पहले उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई, परंतु कोई इन्हे लेने नहीं आया. उनका पूरा ख्याल सिस्टर शशि बारला और उनके सहयोगियों ने रखा. बुजुर्ग महिला को नहाने से लेकर भोजन तक की व्यवस्था नर्सो ने की
जब कोई जानकारी नहीं मिली तो आज प्रशासन की मदद से वृद्धाश्रम भेजा गया. महिला सिर्फ तेलुगु में कुछ शब्द बोलती है इसलिए रिम्स के मेडिकल ऑफीसर सर्जरी डॉ अजीत ने अपना मोबाईल नम्बर जारी किया है ताकि कोई भी उस पर सूचना दे सके. उन्होंने कहा है कि मेरी अपील आमजनों से है कि इनके परिजनों के बारे में कोई जानकारी हो तो मुझे सूचना दें इस मोबाईल पर 9431182597,7488340485 संपर्क कर सकते हैं.