झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना की दूसरी लहर में 594 डॉक्टरों की मौत

*कोरोना की दूसरी लहर में 594 डॉक्टरों की मौत*

*कोरोना की दूसरी लहर में देश में 594 डॉक्टरों की जान चली गई। आईएमए ने दावा किया है कि सबसे अधिक मौत दिल्ली, यूपी और बिहार में हुई है। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत दिल्ली में हुई है। अकेले दिल्ली में 107 लोगों की मौत हो गई है। जबकि बिहार में 96 डॉक्टरों की मौत हो गई है। जबकि यूपी में 67 लोगों की मौत हो गई है।
बता दें कि आंध्र प्रदेश- 32, असम- 8, बिहार- 96, छत्तीसगढ़- 3, दिल्ली- 107, गुजरात- 3, हरियाणा- 3, गोवा- 2, जम्मू कश्मीर- 3, झारखंड- 39, कर्नाटक- 8, केरला- 5, मध्यप्रदेश -16, महाराष्ट्र-17, मणिपुर – 5, ओडिशा -22, पुद्दुचेरी-1, पंजाब-3, राजस्थान 43, तमिलनाडु -21, तेलंगाना-32, त्रिपूरा- 2, यूपी 67, उत्तराखंड -2, पश्चिम बंगाल- 25, अन्य- 1*

*सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट*

*आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 115.37 अंक की गिरावट के साथ 51819.51 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 27.20 अंक की गिरावट के साथ 15547.70 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,612 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 991 शेयर तेजी के साथ और 547 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 74 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*

*निफ्टी के टॉप गेनर*

अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 806.30 रुपये के स्तर पर खुला।

ओएनजीसी का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 118.75 रुपये के स्तर पर खुला।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 700.60 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा स्टील का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 1,109.40 रुपये के स्तर पर खुला।

सन फार्मा का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 673.30 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

आईटीसी का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 211.00 रुपये के स्तर पर खुला।

टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 1,017.25 रुपये के स्तर पर खुला।

हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 32 रुपये की गिरावट के साथ 2,945.00 रुपये के स्तर पर खुला।

कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 1,783.10 रुपये के स्तर पर खुला।

एशियन पेंट्स का शेयर करीब 20 रुपये की गिरावट के साथ 2,911.50 रुपये के स्तर पर खुला।

*आईएमए ने की मांग- स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हिंसा के खिलाफ कानून को मंजूरी दें गृह मंत्री अमित शाह*

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर स्वास्थ्य संबंधी हिंसा के खिलाफ एक व्यापक, समान और प्रभावी कानून को मंजूरी देने का अनुरोध किया है।आईएमए ने अपने पत्र में कहा पिछले कुछ वर्षों में स्वस्थ्य संबंधि हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं और व्यापक हो गई हैं और खूंखार लोग चिकित्सा पद्धति के लिए खतरा बन गए हैं।
आपको बता दें कि कल असम के होजई जिले में लोगों के एक समूह द्वारा एक कोरोना मरीज की मौत के बाद एक डॉक्टर पर हमला किए जाने के बाद आईएमए ने यह कदम उठाया है।
आईएमए ने आगे लिखा कि जब पूरी चिकित्सा बिरादरी आपके साथ खड़ी है और महामारी से लड़ने का अथक प्रयास कर रही है, फिर भी उसे स्वास्थ्य संबंधी हिंसा जैसे गंभीर खतरे का सामना करना पड़ रहा है। देश भर में स्वास्थ्य संबंधी हिंसा की कई घटनाएं हो रही हैं। गौरलतब है कोरोना काल में और इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जब मरीज की मृत्यु होने पर उसके परिजनों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की है। कोरोना काल में ऐसी कई घटनाएं सामने आईं।*

*जमशेदपुर – टाटानगर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली तीन ट्रेन बुधवार को अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही है। इनमें से एक ट्रेन तो 27 मिनट विलंब से टाटानगर स्टेशन पहुंचने की संभावना है। विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02833 हावड़ा कोविड 19 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन इस ट्रेन के टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह नौ बजकर बीस मिनट पर है और यह ट्रेन सोलह मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 36 मिनट पर टाटानगर के प्लेटफार्म संख्या चार पर आने की संभावना है। वहीं, हटिया से चलकर टाटानगर को आने वाली 58662 हटिया टाटा पैसेंजर भी छह मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 30 मिनट के बजाए अब 10 बजकर 36 मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर कामाख्या को जाने वाली 022555 कामाख्या कर्मभूमि सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 27 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 38 मिनट के बजाए तीन बजकर पांच मिनट पर टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर आने की संभावना है।
इससे पहले आनंद विहार टर्मिनल से चलकर भुवनेश्वर को जाने वाली 02820 ओडिसा संपर्क क्रांति पूजा स्पेशल ट्रेन एक घंटा चार मिनट देर से टाटानगर पहुंची। इस ट्रेन के टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह चार बजकर पांच मिनट पर है लेकिन यह ट्रेन एक घंटा चार मिनट विलंब से सुबह पांच बजकर नौ मिनट पर पहुंची। इसके अलावा आनंद विहार से चलकर पुरी को जाने वाली 02876 नीलांचल कोविड 19 विशेष ट्रेन भी पांच मिनट विलंब से पहुंची। इस ट्रेन का टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह नौ बजे है जबकि यह ट्रेन नौ बजकर पांच मिनट पर पहुंची।
टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेन अब भी रद है। इनमें बड़बिल से चलकर टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेन अब भी रद है। इनमें बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 58104 बड़बिल टाटा पैसेंजर और नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर को जाने वाली 02824 भुवनेश्वर कोविड 19 वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन भी रद है*

*जमशेदपुर- जमशेदपुर विद्युत डिवीजन के तहत 33 केवी करनडीह, गोविंदपुर और जुगसलाई फीडर में काम होने के कारण आज यानी बुधवार सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 50 से अधिक बस्तियों में चार घंटे बिजली गुल रहेगी।*
इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर विद्युत डिवीजन के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दो जून बुधवार को गोलमुरी ग्रिड के पास 33 केवी करनडीह, गोविंदपुर एवं जुगसलाई फीडर में 132 केवी क्रासिंग के पास टाटा पावर द्वारा हाई इंसुलेशन का काम किया जाना है। इसके कारण उपरोक्त तीनों 33 केवी फीडर को बंद रखा गया है। इसके कारण 33 केवी से निकलने वाले 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र एवं उनसे संचालित सभी 11 केवी फीडर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र करनडीह – परसुडीह, हलुदबनी, मकदमपुर, कीताडीह, करनडीह, हरहरगुट्टू, गाड़ाबासा, सुंदरनगर, सरजामदा, गदडा, बावनगोड़ा, गोविंदपुर, बारीगोड़ा ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र जुगसलाई – फिरंगी चौक, प्रदीप मिश्रा चौक, गुदड़ी मार्केट, गौशाला चौक, आरपी पटेल चौक, डिकोस्टा रोड, नया बाजार, पटना मोहल्ला, ईदगाह मैदान, इस्लामनगर, महतो पाड़ा रोड, गोलपहाड़ी, सदरअस्पताल, खासमहल, प्रखंड कार्यालय आदि में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र छोटा गोविंदपुर – छोटा गोविंदपुर, शेषनगर, कैलाशनगर, पटेल नगर, रांची रोड, विवेकनगर, सिंगल, खैरबनी, धनचटानी, लोयाबासा, बुरूडीह, केसीकुदर, थीमपार्क, बारीनगर, खडंगाझार मार्केट, घोड़ाबांधा, राधिकानगर, शांतिनगर, कनपूटा, आलोक विहार, प्रकाशनगर, चटर्जी कॉलोनी, मानव विकास स्कूल, गरूरबासा, कामधेनु अपार्टमेंट, रॉक गार्डेन, साईं कॉलोनी, अपना आंगन, लोयला बीएडी कॉलेज, बचपन प्ले स्कूल आदि इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
जमशेदपुर विद्युत डिवीजन के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार का कोई जरूरी काम हो तो उनके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जहां वह फोन से संपर्क कर सकते हैं।*

*-विद्युत शक्ति उपकेंद्र करनडीह – 9431135944*

*-विद्युत शक्ति उपकेंद्र  जुगसलाई – 9431135947*

*-विद्युत शक्ति उपकेंद्र गोविंदपुर – 9431135946*

*कोरोना से 2165 मौतें दर्ज पर प्रोटोकॉल से 3352 संस्कार; डेथ* *सर्टिफिकेट 6042 जारी*

झारखंड में होम आइसोलेशन में हुई मौतों की सही तस्वीर सामने नहीं आ पा रही है
विभाग का दावा- होम आइसोलेशन में रांची में सिर्फ 7, टाटा-धनबाद में एक भी मौत नहीं
सवाल- संस्कार और सर्टिफिकेट के आंकड़े और दर्ज मौतों में अंतर क्या दर्शाता है?
स्वास्थ्य विभाग राज्य के पांच जिलों में एक अप्रैल से कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट करा रहा है। यह जिले हैं-रांची, धनबाद, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम और हजारीबाग। इन जिलोंं में कोरोना की दूसरी लहर में कोविड से मौतों की दर झारखंड में सबसे ज्यादा रही। अब मौत की वजहें जानने के लिए कमेटी यहां के पांच अस्पतालों का दौरा कर रही है। कमेटी को 31 मई तक सुझावों के साथ रिपोर्ट सौंपनी थी। लेकिन कमेटी के दायरे में होम आइसोलेशन में यहां मरने वालों के आंकड़े और सभी निजी अस्पतालों में कोविड से हुई 1199 मौतें नहीं आएंगी।
क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर कमेटी सिर्फ एक निजी और चार सरकारी अस्पतालों में कोरोना से मरने वालों की वजहें तलाशेगी। जबकि रांची, टाटा, धनबाद में आंकड़े अलग कहानी बता रहे हैं। इन तीनों जिले में स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि होम आइसोलेशन के दौरान सिर्फ रांची में सात मौत हुई है। पर इन्हीं तीन जिलों में खुद प्रशासन ने 3352 कोविड संस्कार एक अप्रैल से 28 मई तक कराया। इसी दौरान यहां 6042 डेथ सर्टिफिकेट भी जारी हुए हैं। जबकि सरकारी आंकड़े में 2165 मौत ही दर्ज है। बड़ा सवाल यह है कि जब मौतों में अंतर इतना ज्यादा है तो आखिर मौतें कहां हुईं। होम आइसोलेशन को जांच के दायरे में लाया जाए तो मौत के सही आंकड़े पता चलेंगे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के आंकड़े मेल नहीं खाते। हजारीबाग और बोकारो प्रशासन के अनुसार होम आइसोलेशन में
सरकारी अस्पतालों में कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट किया जा रहा है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि निजी अस्पतालों और हाेम आइसोलेशन (घर) में होने वाली मौतों को लेकर कोई सक्रियता क्यों नहीं दिखाई जा रही है। आखिर अब तक इन जगहों पर हुई मौतों का ऑडिट शुरू करने की दिशा में पहल क्यों नहीं की जा रही है?

*कोरोना काल:राज्य में सबसे अधिक जमशेदपुर में 113 नए केस,251 ठीक; तीन की मौत*

पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को 5309 सैंपल की जांच में राज्य में सबसे अधिक 113 काेराेना पॉजिटिव मिले। संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 50244 हो गई है। वहीं, 251 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि तीन मरीजों की मौत हाे गई। मृतकाें में मानगो निवासी पुरुष (60), छोटा गोविंदपुर निवासी पुरुष (75) और सीतारामडेरा निवासी पुरुष (37) शामिल हैं।
जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 1025 हो गई है। जबकि 48136 लाेग काेराेना काे मात दे चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 96 प्रतिशत पहुंंच गया है। मंगलवार को 1433 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज और 924 ने दूसरी डोज ली। इस तरह अब तक कुल 3 लाख 6 हजार 43 लोगों काे पहला और 67107 लोगों काे दूसरा टीका लग चुका है।
जिले के विभिन्न प्रखंडों से मंगलवार को 6418 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। रिपोर्ट शनिवार तक आने की उम्मीद है।*