झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानगो नगर निगम- होल्डिंग टैक्स 30 जून तक ऑनलाइन जमा करें और पायें 10% का छूट, ऑफलाइन भुगतान करने वालों को 5% छूट का लाभ

*मानगो नगर निगम- होल्डिंग टैक्स 30 जून तक ऑनलाइन जमा करें और पायें 10% का छूट, ऑफलाइन भुगतान करने वालों को 5% छूट का लाभ*

मानगो नगर निगम अंतर्गत होल्डिंग टैक्स धारकों के लिए अच्छी खबर है। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि वैसे व्यक्ति जो 30 जून तक स्वत: होल्डिंग टैक्स जमा करते हैं तो उनको 10% की रियायत दी जाएगी, यह छूट केवल ऑनलाइन भुगतान करने वाले के लिए होगी। ऑफलाइन भुगतान करने वालों को 5% की छूट दी जाएगी। होल्डिंग टैक्स जमा करने संबंधी सहायता, सूचना एवं जानकारी हेतु स्पायरोटेक के शिवम कुमार से 7909010310 एवं पंकज कुमार से 9123461823 से संपर्क किया जा सकता है ।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने नगर प्रबंधक राहुल कुमार को स्पायरोटेक एजेंसी के कर्मियों के साथ मानगो नगर निगम अंतर्गत सोसाइटी, अपार्टमेंट्स, मोहल्ला आदि में शिविर लगाकर होल्डिंग टैक्स जमा कराने संबंधी निर्देश दिए हैं ।
*=============================*
*****=========================*
*मानगो नगर निगम- कार्यपालक पदाधिकारी ने सफाई संवेदकों के साथ बैठक कर नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने सफाई संवेदकों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि नगर निगम अंतर्गत यास तूफान से जो क्षेत्र प्रभावित हुए हैं एवं जहां जल जमाव की स्थिति है उन क्षेत्रों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित करें। कार्यपालक पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गली, मोहल्ले, रोड के सफाई कार्य के साथ-साथ कचरा उठाव का कार्य भी साथ साथ किया जाए ताकि कचरा का बिखराव नहीं हो। साथ ही कचरा उठाने के उपरांत कचड़ा डंप स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आवश्यक रूप से करें। उन्होंने निर्देशित किया कि नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए ताकि लोगों को साफ सफाई से संबंधित शिकायत करने का मौका नहीं मिले। कार्यपालक पदाधिकारी ने सफाई संवेदको से क्षेत्र एवं वार्डवार पर्याप्त सफाई कर्मियों को लगाकर कार्य करने का निर्देश दिया एवं मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के जॉब कार्ड प्राप्त लाभुकों को भी आवश्यकतानुसार दिन के सफाई कार्यों में लगाने हेतु विचार विमर्श किया गया। नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार को प्रतिदिन साफ सफाई से संबंधित कार्यों के देखरेख हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, निशांत कुमार, सीएमएम निर्मल कुमार, कार्यालय कर्मी कुमार अंशुमन, राजेश कुमार एवं सफाई संवेदक उपस्थित थे।
*=============================*
***===========================*
सचिव ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड की अध्यक्षता में मनरेगा योजना से सबंधित विषय पर Webex प्लेटफॉर्म पर सभी जिलों के उप विकास आयुक्त एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। पूर्वी सिंहभूम समाहरणालय से इस बैठक में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत और निदेशक एन ई पी ज्योत्स्ना सिंह शामिल हुईं। बैठक में निम्न बिन्दुओं पर विमर्श किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
.Average work per village – प्रत्येक गांव में प्रत्येक दिन कम से कम 5 से 6 योजना प्रतिदिन क्रियान्वित हो यह सुनिश्चित करें।
•PD Generation – मानव दिवस सृजन में यह निदेश दिया गया कि अपने अपने जिले का Data का analysis कर के प्रखण्डवार मानव दिवस का सृजन शत प्रतिशत करने हेतु ठोस रणनिति बनाकर अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें ताकि मानव दिवस का सृजन लक्ष्य के अनुरूप किया जा सके।
•Women Persondays – मनरेगा कार्यों में महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए रोजगार देना सुनिश्चित करें ताकि महिलाओं की भागीदारी को बढाया जा सके।

•Average Women Mate per village – निर्देशित किया गया कि पुरूष मेटों के स्थान पर शत प्रतिशत महिला मेटों को महिला कार्यों में लगाया जाय।
•जल शक्ति अभियान (Catch the rain) – बारिश के पानी को रोकने हेतु मनरेगा में योजनाओं को लेने हेतु निदेशित किया गया।
•बिरसा हरित ग्राम योजना – बिरसा हरित ग्राम योजना में बागवानी हेतु दिये गये लक्ष्य को निर्धारित समयावधि के अनुरूप कार्य करने का निदेश दिया गया।
•दीदी बाड़ी योजना – दीदी बाड़ी योजना में दिये गये लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं की स्वीकृति कर कार्य करने का निदेश दिया गया।
•RWHS (Rain Water Harvesting), Compost Pit, Soak Pit – दिये गये लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं की स्वीकृति कर कार्य करने का निदेश दिया गया।
•Rejected Transation – निदेशित किया गया कि reject हुए सभी transaction को मार्गदर्शिका के अनुरूप Regenerate करने का निर्देश दिया गया।
•Account Validation through PFMS – PFMS अंतर्गत wrong accounts को सुधार कर पुनः मनरेगा सॉफ्टवेयर में freeze करने हेतु निदेश दिया गया।
•Completion of Old Schemes – वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं उससे पूर्व के योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं को MIS में पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
*=============================*
*कोविड 19 बुलेटिन : रांची से मिले 72 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 609 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 9 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 338383 पॉजिटिव मामले, 8058 सक्रिय मामले, 325325 ठीक, 5000 मौतें हुई हैं*

*भारत में कोविड 19 के 1,32,788 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,83,07,832 हुई। 3,207 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,35,102 हो गई है। 2,31,456 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,61,79,085 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 17,93,645 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,85,46,667 हो गया है।*