झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना के कारण दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस पर रहेगी पाबंदी, डीसी ने जारी किए दिशा-निर्देश

सरायकेला जिले में इस बार कोरोना महामारी के कारण दुर्गा पूजा विसर्जन के जुलूस पर पाबंदी लगा दी गई है. डीसी और एसपी ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है

सरायकेला: जिले में दशहरा विसर्जन के अवसर पर विजय दशमी को निकाले जाने वाला विसर्जन जुलूस इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण नहीं निकाला जाएगा. दशहरा को लेकर उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी और एसपी मोहम्मद अर्शी ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर विभागीय निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द करते हुए उन्हें मुख्यालय में रहने का निर्देश जारी किया है.
इस बार दुर्गा पूजा 2020 के दौरान विसर्जन जुलूस पर पूरी तरह पाबंदी है केवल सादगी पूर्ण तरीके से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. जिला पुलिस प्रशासन ने कुल 67 बिंदुओं का विभागीय निर्देश जारी किया है ,जिसमें चिन्हित किए गए विभिन्न संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थान पर विशेष निगरानी के साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए जा रहे हैं.
जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए निर्देश कोविड-19 को देखते हुए जुलूस निषेध है, मूर्ति विसर्जन रूट चार्ट तय किए जाने के बाद ही पूजा समितियों को लाइसेंस निर्गत किए जाएंगे
अफवाहों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने का आदेश.
दशहरा के मौके पर 26 अक्टूबर को जिले की सभी देशी और विदेशी शराब की दुकानें पूर्णतया बंद रहेगी.
असामाजिक तत्व समाज विरोधी और सांप्रदायिकता फैलाने वाले गुंडा तत्वों की सूची तैयार कर उन्हें हिरासत में लिया जाएगा.
इमरजेंसी के लिए सदर अस्पताल समेत सभी प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस वाहन चौबीस घंटे मौजूद रहेंगे.
सभी अफसर कर्मचारी पूजा के दरमियान मोबाईल फोन चौबीस घंटे ऑन रखेंगे और सभी सूचनाएं वरीय अधिकारियों तक अपडेट करेंगे