झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोरोना और दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान, अनदेखी करने वालों पर गिरेगी गाज

सरायकेला में कोरोना और दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. इसमें सड़क पर वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला जाएगा. इसके साथ ही यातायात नियमों का  उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

सरायकेला: जिले में ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यातायात नियमों के पालन और दुर्गा पूजा से पूर्व ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के उद्देश्य से विशेष अभियान की शुरुआत की गई. ट्रैफिक प्रभारी  विजय सिंह के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत आदित्यपुर क्षेत्र आकाशवाणी चौक से की गई.
कोरोना के मद्देनजर ट्रैफिक नियमों के पालन और आगामी दुर्गा पूजा को लेकर सुचारू यातायात व्यवस्था स्थापित किए जाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार से विशेष अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को पहले चेतावनी देकर हटाया जाएगा. वहीं, लगातार सड़क पर वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा. ट्रैफिक इंस्पेक्टर विजय सिंह के नेतृत्व में आकाशवाणी चौक से इस अभियान की शुरुआत की गई. मौके पर बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मौजूद रहे.
यातायात प्रभारी विजय सिंह ने बताया है कि कोरोना काल में लोग यातायात नियमों का पालन करें और आगामी पर्व त्योहार के दौरान सड़कों पर जाम की स्थिति नहीं रहे, इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस अभियान चला रही है, जो निरंतर जारी रहेगा.