झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कोल्हान प्रमंडल प्रवक्ता राकेश तिवारी ने कृषि बिल कानून वापस लेने को लेकर पदयात्रा में शामिल होकर सफल करने का आहवान किया है

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज बताया कि कल 13 फरवरी को पूरे राज्य में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के निर्देश पर सभी जिला में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं किसान केंद्र सरकार की कृषि कानून वापस लेने की मांग पर एवं आंदोलनरत किसानों के समर्थन में दस किलोमीटर की पैदल मार्च निकाला जाएगा श्री तिवारी ने कहा कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार की इस काले कानून वापसी तक अपना आंदोलन सदन से लेकर सड़क तक तब तक जारी रखेगी जब तक किसानों को उनका हक और अधिकार नहीं मिल जाता और जब तक काले कानून वापस नहीं हो जाते श्री तिवारी ने कहा कि कोल्हान की तीनों जिलों में कल दस किलोमीटर की विशाल किसान मार्च के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है प्रदेश कांग्रेस के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक इसमें सम्मिलित होंगे उन्होंने कहा कि कल संसद में हमारे नेता राहुल गांधी ने तीनों कृषि कानूनों की खामियों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार की कलई जनता के सामने खोल दी है