झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

किसान विरोधी है हेमंत सरकार-अनिल मोदी

किसान विरोधी है हेमंत सरकार-अनिल मोदी

जमशेदपुर–18 मई।भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी नें आज झारखंड सरकार द्वारा किसानों के साथ किये जा रहे विश्वासघात के विरोध में अपनें आवास पर सांकेतिक धरना दिया।इस अवसर पर उन्होनें कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार किसान विरोधी है।उन्होनें कहा कि सरकार ने विगत नवम्बर 2020 में किसानों द्वारा खरीदे गये धान के क्रय मूल्य का भुगतान अभी तक नहीं किया है।उन्होनें कहा कि अब पुनः धान बोने का समय आ गया है।और किसानों का हाथ खाली है।किसान समझ नहीं पा रहे है कि इस कोरोना काल में परिवार को बचाते हुए कैसे धान के बीज की खरीददारी करें।झारखंड सरकार के किसानों के प्रति इस उदासीन रवैये से किसानों के समक्ष अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है।उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से ही किसानों के प्रति संवेदनशील रही है।भाजपा काल मे चल रही कृषि आशीर्वाद योजना से किसानों को आर्थिक संबल मिला था।किंतु इस सरकार ने आते ही उस योजना को बंद कर दिया।उन्होंने कहा की कोरोना काल में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनें अपनें घरों पर धरना दिया है।आगे भी भाजपा किसानों के हक़ की लड़ाई हर स्तर पर लड़ती रहेगी।