झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा नेता अभय सिंह के प्रयास से एक जरूरतमंद परिवार को 270000 दो लाख सत्तर हजार रुपया माफ करवाया गया साथ ही इलाजरत सरदार सरबजीत सिंह को बोकारो से एम्बुलेंस से मंगवाकर टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया

भाजपा नेता अभय सिंह के प्रयास से एक जरूरतमंद परिवार को 270000 दो लाख सत्तर हजार रुपया माफ करवाया गया साथ ही इलाजरत सरदार सरबजीत सिंह को बोकारो से एम्बुलेंस से मंगवाकर टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया
यह वाक्या जमशेदपुर के प्रकाश नगर टेल्को निवासी सरदार सरबजीत सिंह भाजपा समर्थक सुपुत्र सरदार बलदेव सिंह होल्डिंग नंबर छह रोड नंबर 2 रिवरव्यू कालोनी हुरलुंग के पीछे रहते हैं
कोरोना फैलने के पहले वह अपनी माँ के साथ बोकारो नानी घर गया था उनकी माँ ने अपने बेटे सरबजीत के बीमार होने पर बोकारो के शिवा हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया । डॉक्टर ने कहा कि इनको कोरोना हो गया है और गंभीर हालत है । माँ को जब यह पता चला तो वह सदमे में दम तोड़ दी। लगातार बीस दिनों तक ईलाज करने में कुल 420000 चार लाख बीस हजार रुपये का बिल हो गया । परिवार के लोंग केवल 155000 ही जमा करवा पाए
जब जमशेदपुर के परिजनों से यह जानकारी भाजपा नेता अभय सिंह को मिली तो उन्होंने उच्चस्तरीय संपर्क स्थापित कर बकाया बिल 270000 माफ करवाये फिर उस मरीज को एम्बुलेंस से जमशेदपुर मंगवाकर टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में भर्ती भी करवा दिया गया है