मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से विधायक दशरथ गागराई के नेतृत्व में सरायकेला-खरसावां प्रखंड स्थित पुनिसर गांव के ग्रामीणों ने मुलाकात की मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने बताया कि पुनिसर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र को सीआरपीएफ के कैम्प में परिवर्तित कर दिया गया है, जिससे स्वास्थ्य सुविधा उन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इलाज के लिए ग्रामीणों को 25 से 30 किलोमीटर जाना पड़ता है। अतः स्वास्थ्य केंद्र से सीआरपीएफ के जवानों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने विचार करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया। मौके पर लखीराम मुंडा, दुर्गाचरण मुंडा, मणिराम मुंडा, प्रदीप सामत, मरियम सांगा और अन्य उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया