झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

खूंटी पुलिस ने लूटकांड के दो मामलों का किया खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार  दो नाबालिग निरुद्ध

खूंटी पुलिस ने लूटकांड के दो मामलों का किया खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार  दो नाबालिग निरुद्ध

खूंटी पुलिस ने लूटकांड के दो पुराने मामलों का आज खुलासा किया. पुलिस ने कांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि लूट में संलिप्त दो नाबालिगों को निरुद्ध कर लिया है. हालांकि कांड में शामिल कई आरोपी अब तक फरार हैं. पुलिस बाकी के आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
खूंटी: खूंटी पुलिस को लूटकांड के दो मामलों में आज सफलता मिली है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल तीन आरोपियों को पकड़ लिया है. जिसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. दरअसल शहर के तोरपा रोड स्थित बद्री चौक के समीप लगभग पन्द्रह दिन पूर्व सुरक्षा एजेंसी एसआईएस के कर्मी से पिस्टल के बल पर दिनदहाड़े 1.70 लाख रुपए की लूट हुई थी. वहीं खूंटी थाना क्षेत्र के ग्राम रेवा के पास से डेढ़ माह पूर्व 27 दिसंबर को एक दंपत्ति से मोटरसाइकिल की लूट हुई थी. पुलिस ने कांड में शामिल तीन लुटेरों को पकड़ कर लिया है.
पुलिस पकड़ में आए आरोपितों में दो नाबालिग हैं. दोनों को पुलिस ने निरुद्ध कर लिया है. जबकि गिरफ्तार एक आरोपित जमुआदाग कॉलोनी खूंटी के अभिराम लोहरा को न्यायिक हिरासत में आज जेल भेज दिया गया है. पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने दंपत्ति से लूटी गई मोटरसाइकिल (जेएच 23 ए0288) समेत एसआईएस कर्मी से लूटे गए नगदी में से 4650 रुपए सहित अन्य कागजात और लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है
शहर में लूटकांड की घटना का मास्टरमाइंड फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने आज संवाददाता सम्मेलन  कर विस्तृत जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि लूट की इन घटनाओं में शामिल अन्य दो अभियुक्त फिलहाल फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. उन्होंने बताया गया कि लूट की इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमन कुमार ने इसके उदभेदन के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की थी. एसआईटी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने त्वरित अनुसंधान करते हुए तकनीकी सहायता से उक्त आरोपियों को पकड़कर लूट के इन दोनों घटनाओं का खुलासा कर लिया.
गौरतलब है कि 30 जनवरी को सुरक्षा एजेंसी एसआईएस के कर्मी से उस वक्त लूट हुई थी, जब वह सरकारी शराब दुकानों से बिक्री की राशि वसूल कर उसे बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान बद्री चौक के समीप एक बाइक में सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर नगदी और कागजातों से भरे उसके बैग को लूट कर फरार हो गए थे. छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा खूंटी थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव, एससी-एसटी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, खूंटी थाना के पुअनि सुधीर कुमार, पुअनि रवि कुमार सोनी, पुअनि रंजीत किशोर, पुअनि भजन लाल महतो, सअनि आलोक रंजन सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे