झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

खूंटी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने किया नामांकन पत्र दाखिल

खूंटी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने किया नामांकन पत्र दाखिल

खूंटी : भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने आज उपायुक्त कार्यालय में खूंटी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने कर्रा के सोनमेर मंदिर और अंगराबारी में मत्था टेका
इस मौके पर पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो उपस्थित थे।

खूंटी में बीजेपी के पक्ष में बह रहा जनसैलाब – काले

खूंटी लोकसभा सीट से अर्जुन मुंडा ने किया नामांकन लिया माँ दुर्गा और भोले बाबा का आशीर्वाद

खूंटी- आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी लोकसभा सीट के लिये नामांकन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बहुत ही दमदार उपस्थिति दिखाते हुए एक बड़े जन सैलाब के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी इस अवसर पर जमशेदपुर से भी सैंकड़ों कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता खूंटी पहुँचे थे।
इस अवसर पर पार्टी के क़द्दावर नेता और पूर्व पार्टी प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले भी उपस्थित थे।
काले ने कहा की अर्जुन मुंडा एक बेहतरीन राजनीतिज्ञ के अलावा एक बेहतरीन इंसान भी है जिसके कारण जनता उन्हें बेहद प्यार और स्नेह करती है और पूर्ण विश्वास है कि खूंटी की बेहद संवेदनशील जनता इस बार भी पुनः उन्हें अपना प्यार और आशीर्वाद अवश्य प्रदान करेगी
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देशवासियों का अटूट विश्वास और श्रद्धा बना हुआ है और उनका विश्वास है कि देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित राष्ट्र अवश्य बनेगा जहां चारों ओर सुख , शांति और समृद्धि रहेगी

खूंटी लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने नामांकन करने से पहले मां का लिया आशीर्वाद

जमशेदपुर- मां प्रेरणा है, मां मेरी शक्ति है, मां मेरी ऊर्जा है, मां मेरी साहस है, हिम्मत है, ताक़त है जब भी उससे मिलता हूँ, सारी थकान दूर हो जाती है। प्यार से पुचकार कर जब वह पूछती है दिनभर ज़्यादा काम था क्या? थक तो नहीं गया, कुछ खाया अर्जुन??? चाहे,आप उम्र के किसी भी पड़ाव पर हों अपनी संतान के लिए मां की ममता, उनका वात्सल्य, उनका नि:स्वार्थ प्रेम, उनके जज़्बात सदैव ममत्व से भरे होते हैं। पिछले कुछ समय से मां बीमार हैं, इसलिए इस बार वह रांची आवास नहीं आ पाईं नामांकन की पूर्व संध्या पर जमशेदपुर स्थित घर में मां से मिलकर आशीर्वाद लिया