झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

समाहरणालय सभागार में मास्टर ट्रैनर्स के साथ उपायुक्त ने की बैठक

समाहरणालय सभागार में मास्टर ट्रैनर्स के साथ उपायुक्त ने की बैठक बीएलओ तथा बीएजी के बेहतर समन्वय स्थापित कर छूटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा निर्धारित मतदान तिथि पर मतदान हेतू प्रेरित करने के दिए गए निर्देश दो सदस्यीय मास्टर ट्रेनर की टीम निर्धारित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों एएमएफ उपलब्धता तथा बीएजी की सक्रियता आदि का जायजा लें प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं

सरायकेला खरसावां – लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक ढंग से आयोजित करने के लिए सभी तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रैनर्स के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बैठक किया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में आयोजित बीएलओ के साथ ट्रेनिंग का समीक्षा करते हुए विभिन्न मतदान केंद्र से सम्बन्धित समस्याओं को सुचिबद्ध करते हुए सम्बन्धित सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी को निष्पादित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने मास्टर ट्रैनर्स का दो सदस्यीय टीम गठित कर निर्धारित मतदान केन्द्रों का जायजा लेकर मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता, मतदाता जागरूकता समूह की सक्रियता आदि का जायजा लेने तथा मतदाता जागरूकता समूह एवं बीएलओ के साथ समन्वय मतदान की तिथि मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाए, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए वाहन की उपलब्धता आदि की जानकारी साझा कर लोगो को मतदान के प्रति प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसके पाश्चात्य उपायुक्त ने प्रखंड स्तर पर छोटे-छोटे समूह में बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने तथा उनकी शंकाओं समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट निराकरण करने की बात कही
बैठक में उपायुक्त के साथ निर्वाची निबंधक पदाधिकारी खरसावां विधानसभा सह अपर उपायुक्त संजय कुमार दास, वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग रविन्द्र गगराई, निर्वाची निबंधक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे
*===============================*=============
स्वीप” अंतर्गत वोटर अवेयरनेस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

सरायकेला खरसावां : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के द्वारा मतदाता जागरूकता कोषांग को विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों आदि का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया है
इसी क्रम में जिला स्वीप कोषांग के अंतर्गत आज जेएसएलपीएस द्वारा आज चांडिल प्रखंड के रसूनिया पंचायत के सुख सारी गांव में माँ दुर्गा समूह में उपस्थित होकर जागरूकता रैली शपथ आंगनबड़ी सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोली प्रतियोगिता आयोजन व पोस्टर के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में “चुनाव का पर्व देश का गर्व” आई एम रेडी टू वोट थीम के तहत मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु मतदाता शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया
इस दौरान आंगनबाड़ी सहिया सेविका ने अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं को जागरुक करते हुए बिना लोभ लालच या दबाव में आए हुए अपने नजदीकी मतदान केन्द्रों में जाकर अपना बहुमूल्य मतों का उपयोग को लेकर गांव-गांव घूम-घूम कर मतदान करने हेतु अपील की