झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

खूंटी एसपी के इस फॉर्मूले से पुलिस जवानों को बड़ी राहत महीने में एक दिन मिलेगा ड्यूटी विराम

खूंटी एसपी के इस फॉर्मूले से पुलिस जवानों को बड़ी राहत महीने में एक दिन मिलेगा ड्यूटी विराम

खूंटी जिले के पुलिस जवानों को अब महीने में एक दिन मिलेगा ड्यूटी विराम एसपी अमन कुमार ने इसके लिए रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी लगाने का आदेश दिया है. इससे खूंटी के पांच सौ सिपाहियों को लाभ मिलेगा.
खूंटीः छुट्टी नहीं मिलने की वजह से पुलिस जवान कई बार कुछ गलत कदम उठा लेते हैं. जिससे अप्रिय घटना की खबरें भी आती हैं. लेकिन झारखंड पुलिस के जवानों के साथ ऐसी समस्या नहीं होगी. इसके लिए खूंटी एसपी अमन कुमार ने एक फॉर्मूला निकाला है झारखंड में ऐसा पहली बार हो रहा है
खूंटी एसपी अमन कुमार के इस फॉर्मूले से जिले के लगभग पांच सौ सिपाहियों को महीने में एक बार ड्यूटी विराम मिलेगा एसपी ने सिपाहियों को महीने में एक बार छुट्टी देने के लिए रोस्टर वाइज ड्यूटी लगाने का आदेश दिया है. जिले में पदस्थापित सभी जवानों को अगले माह से रोस्टर वाइज ड्यूटी विराम मिलेगा. एसपी अमन कुमार के इस पहल की पुलिस मेंस एसोसिएशन और सिपाही एसोसिएशन ने सराहना की है.
नक्सल प्रभावित खूंटी जिले के सभी थानों में पदस्थापित जवानों को पूरे माह बिना ब्रेक लगातार ड्यूटी करनी पड़ती है. कई बार लगातार थाने की भारी भरकम ड्यूटी से जवानों का मन चिड़चिड़ा भी होने लगता है और बॉस के आदेश के पालन में शारीरिक और मानसिक विश्राम नहीं मिल पाता है. कर्तव्य का निर्वहन करते करते शारीरिक और मानसिक थकान से पुलिसकर्मियों का व्यवहार भी नकारात्मक होने लगता है. धीरे धीरे लंबे अंतराल के बाद कर्तव्यपरायणता व्यक्ति की मानसिक शांति में भी बाधक बन जाती है. ऐसे मामलों को दूर करने और सिपाहियों पर बोझ कम करने को लेकर एसपी अमन कुमार ने यह पहल की है और इसे अगले माह से लागू करने का आदेश दिया है