टेल्को स्थित खड़ंगाझार के सामुदायिक विकास मैदान में श्री बजरंग अखाड़ा कमिटी ने अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के निमित्त संपन्न भूमिपूजन पर हर्ष ज़ाहिर करते हुए दीपोत्सव मनाया। अखाड़ा कमिटी के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए 2100 दीप प्रज्वलित कर भव्य आतिशबाजी किया। इस दौरान प्रभु श्रीराम के धार्मिक जयघोषों के मध्य शिला और ध्वज पूजन हुआ। मंदिर निर्माण की शुरुआत होने पर रामभक्तों का उत्साह चरम पर है। भक्तों ने हर्षित होकर दीपोत्सव के रूप में खुशियां मनाई। इस दौरान विकास मैदान अखाड़ा कमिटी के राजीव रंजन, पंकज मिश्रा, अशोक स्वामी, अंकित आनंद, विक्की प्रसाद, संतोष कुमार, रविशंकर पांडेय, अजय पाल, पंकज पॉल, रविश कुमार सिंह, विनोद प्रसाद, गणेश तिवारी, सुनील कुमार, पिंटू प्रसाद, अमित कुमार, राजेश कुमार, बापी, संतोष कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।









सम्बंधित समाचार
भाजमो बिरसानगर पश्चिम की बैठक बिरसानगर जोन नम्बर 6 कामख्या मंदिर के निकट सामुदायिक भवन में संपन्न हुई. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाओ एवं युवाओं ने भाजमो का दामन थामा.
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के सौजन्य से सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सहाय खेल योजना के तहत फुटबॉल प्रतिस्पर्धा के महिला वर्ग में राजनगर ने खरसावां को जबकि पुरुष वर्ग में चांडिल ने खरसावां को पराजित कर जिला की चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया
सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज चांडिल प्रखंड अंतर्गत शीश महल गेस्ट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई