अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया. इसी को लेकर जेएनयू में भी जश्न और दीप उत्सव किया गया.
नई दिल्ली: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया. इसको लेकर देश भर में जश्न का माहौल है और दीप उत्सव हो रहा है. इसी कड़ी में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी जश्न और दीप उत्सव किया गया.
वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने एडमिन ब्लॉक के पास स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप जलाए. इस दौरान जय श्री राम, राम के मंत्र उच्चार लगातार होते रहे. वहीं जेएनयू के एबीवीपी अध्यक्ष शिवम चौरसिया ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है और हम सभी खुशनसीब हैं कि इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर काफी लंबा संघर्ष हुआ और आखिरकार अब भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. बता दें कि इस दौरान जेएनयू में जय श्री राम के नारे लगे और प्रसाद का वितरण किया गया.
सम्बंधित समाचार
भाजमो बिरसानगर पश्चिम की बैठक बिरसानगर जोन नम्बर 6 कामख्या मंदिर के निकट सामुदायिक भवन में संपन्न हुई. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाओ एवं युवाओं ने भाजमो का दामन थामा.
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के सौजन्य से सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सहाय खेल योजना के तहत फुटबॉल प्रतिस्पर्धा के महिला वर्ग में राजनगर ने खरसावां को जबकि पुरुष वर्ग में चांडिल ने खरसावां को पराजित कर जिला की चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया
सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज चांडिल प्रखंड अंतर्गत शीश महल गेस्ट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई