झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

केरल समाजम मॉडल स्कूल के 11वीं के रिटेस्ट में पच्चीस बच्चों को किया गया पदोन्नत:बब्लू झा

केरल समाजम मॉडल स्कूल के 11वीं के रिटेस्ट में पच्चीस बच्चों को किया गया पदोन्नत:बब्लू झा

जमशेदपुर- धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह के आदेश पर केरला समाजम मॉडल स्कूल के नौवीं और ग्यारहवीं के बच्चों का पुनः परीक्षा लिया गया था जिसका आज दोपहर बारह बजे कैंपस केयर मोबाइल पर परिणाम घोषित किया गया।
ग्यारहवीं के पच्चीस बच्चों को पदोन्नत किया गया।
वहीं बब्लू झा उपाध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा की 25 छात्र के अभिभावकों में खुशी की लहर है और जिन बच्चों को पदोन्नत नहीं किया गया है उनके अभिभावकों को स्कूल प्रबंधनों द्वारा रि टेस्ट का पेपर दिखाया जाएगा ताकि निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पर कोई सवाल नहीं उठे। वहीं दो दिनों में नौवीं कक्षा का भी परिणाम आ जाएगा
बब्लू झा ने एसडीओ पारूल सिंह, डीएसई , डीएसओ, केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी प्रबंधन को अभिभावकों के साथ तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष नगर धर्मेंद्र सोनकर एवं रईस रिजवी छब्बन उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने भी अभिभावकों के साथ अहम भूमिका निभाई थी