झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कदमा स्थित कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया

जमशेदपुर: कदमा स्थित कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरीय महामंत्री मनोज झा ने कहा है के राजीव गांधी भारत में सूचना क्रान्ति के जनक माने जाते हैं. देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति का श्रेय उन्हें जाता है.स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण
दिलवाने का काम उन्होंने किया. मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया.इस दौरान बिजेंद्र तिवारी,संजय आजाद, संजय तिवारी,रवि दुबे जय प्रकाश साहू,धनु महतो, इरशाद हैदर, जितेंद्र सिंह,बबुआ शर्मा,आगेस्टिंग विल्सन उपस्थित थे.