झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अनुमण्डल पदाधिकारी धालभूम जमशेदपुर सह कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद के निर्देशानुसार “स्वच्छ भारत मिशन ( शहरी)” 2.0 अंतर्गत “स्वच्छ सर्वेक्षण 2023” को लेकर जुगसलाई नगर परिषद के सभागार में कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया

अनुमण्डल पदाधिकारी धालभूम जमशेदपुर सह कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद के निर्देशानुसार “स्वच्छ भारत मिशन ( शहरी)” 2.0 अंतर्गत “स्वच्छ सर्वेक्षण 2023″ को लेकर जुगसलाई नगर परिषद के सभागार में कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मार्गदर्शिका के अनुसार क्षेत्र में आवश्यक तैयारियां करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के माध्यम से पुरे जुगसलाई टीम को आम नागरिकों से अधिक से अधिक सिटीजन फीडबैक लेने के लिए निर्देश दिया गया।

*”सिटीजन फीडबैक”:- विदित हो कि जुगसलाई नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के सिटीजन इंगेजमेंट के तहत अब तक कुल 1886 नागरिकों के द्वारा फीडबैक दिया गया है। जिससे पुरे झारखण्ड में इसकी रैंकिंग 8वे स्थान पर है। जुगसलाई में स्वच्छ्तम पोर्टल के माध्यम से 734 , स्वच्छता ऐप्प के माध्यम से 506, वोट फॉर योर सिटी ऐप्प से 646 लोगो ने फीडबैक दिया है। कोई भी नागरिकों 15 अगस्त 2023 तक सिटीजन फीडबैक दे सकता है।

*”स्वच्छता सर्वेक्षण 2023″ :- स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मार्गदर्शिका के अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 हेतु कुल 9500 अंक निर्धारित किया गया है। जिसमे सर्विस लेवल प्रोग्रेस- 4525 अंक, सर्टिफिकेशन- 2500 अंक, सिटीजन वोइस – 2475 अंक।

*”तैयारियां” :- इस क्रम में जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा युद्ध स्तर पर डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन, स्वीपिंग, ड्रेन क्लीनिंग का कार्य, सार्वजनिक शौचालय / सामुदायिक शौचालय / मोडुलर टॉयलेट का निरंतर साफ सफाई, जीवीपी पॉइंट का रेड्रेसल के साथ साथ रात्रि कालीन स्वीपिंग और कचड़े का उठाव का कार्य कराया जा रहा है। जगह – जगह पर वॉल पेंटिंग, वॉल राइटिंग और जन जागरूकता स्वच्छता बैनर, पोस्टर लगाया जा रहा है एवं माईकिंग कराया जा रहा है। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगातार इंफोर्समेंट चलाया जा रहा है। जीवीपी प्वाइंट रिड्रेसल के साथ-साथ दोबारा उस स्थल पर लोग कचरा नहीं फेंके इसके लिए स्वच्छता प्रहरी के द्वारा उसकी निगरानी की जा रही है जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के सारे डस्टबिनो को हटाकर “बिन फ्री सिटी” बनाया गया है।
डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन को होल्डिंग नंबर के साथ टैगिंग किया जा रहा है, ताकि डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन को और अधिक बेहतर किया जा सके।

*”नागरिकों से अपील”:- स्वच्छ व स्वस्थ्य जुगसलाई के संकल्प के साथ लोगो से अपील की जाती है कि वे ज्यादा से ज्यादा सिटीजन फीडबैक देकर जुगसलाई को पुनः *नंबर वन* बनाये। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में बेहतर प्रदर्शन एवं शहर को स्वच्छ एवं साफ बनाने के संकल्प के साथ लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों, आवासीय एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, संस्थानों में उत्पन्न होने वाले कचड़े का स्रोत पृथक्करण कर नगर परिषद द्वारा अधिकृत घर घर से कचरा संग्रहण करने वाले कर्मी को घर-घर से कचरा संग्रहण वाहन के अलग-अलग कंपार्टमेंट में दे। गीला कचरा, सूखा कचरा, घरेलू खतरनाक, सैनिटरी वेस्ट, ई-वेस्ट, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट, गुल (कोयला अपशिष्ट), मिट्टी आदि को किसी भी परिस्थिति में एक साथ नहीं मिलाए। कचरा को किसी भी दशा में यत्र तत्र, नदी, नाला/नाली, सड़क अथवा खुले स्थान में ना फेंके और ना ही जलाएं। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्माकोल के स्थान पर जुट, कागज व कपड़े के थैले या अन्य बायोडिग्रेडेबल / कंपोस्टेबल विकल्पों का प्रयोग करें। सार्वजनिक शौचालय / सामुदायिक शौचालय का उपयोग करें। खुले में शौच व पेशाब ना करें।
नगर परिषद कार्यालय में बने एमआरएफ सेंटर में परमानेंट 3R सेंटर का निर्माण कराया गया है, जिसमें सभी नागरिक अपने अनुपयोगी वस्तुएं जैसे किताब, कपड़े ,पुराने खिलौने, फर्नीचर बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स के समान, अनुपयोगी प्लास्टिक सामग्री एवं जूते आदि को जमा करा सकते हैं , ताकि आपकी अनुपयोगी वस्तुएं जरूरतमंदों के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकें।
इस मौके पर कार्यालय के नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, कनीय अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटर, सफाई पर्यवेक्षक, स्वच्छता प्रहरी, सी.आर.पी एवं कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
*==============================*