झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के नेतृत्व में चला विशेष जांच अभियान

*कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के नेतृत्व में चला विशेष जांच अभियान*

 

 

कार्यालय मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आयोजित जांच शिविर में कार्यपालक पदाधिकारी  दीपक सहाय के द्वारा बिना मास्क वाले लोगों को फटकार लगाते हुए कोरोना जांच कराया गया । जांच शिविर में अधिकतर मास्क नहीं लगाने वाले लोगों का कोरोना जांच कराया गया। जांच अभियान में कई लोगों को मास्क नहीं पहनने पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई उनके द्वारा बताया गया कि दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बावजूद लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है ।जांच अभियान में कई लोग स्वत आकर जांच करवाए।
225 कोराना जांच मानगो थाना के पास एवं 137 जांच उलीडीह थाना के पास किया गया जांच में एक भी संक्रमित पाए जाने की सूचना नहीं मिली ।
कोरोना बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लोगों को जागरूक होना होगा एवं पहले से ज्यादा सावधानी बरतनी होगी, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क लगा कर रहना होगा।
इस अवसर पर नगर प्रबंधक राहुल कुमार ,सहायक अभियंता संतोष कुमार , प्रतिनियुक्त शिक्षक आदि उपस्थित थे।*=========================**=========================*प्रखंड सभागार घाटशिला में वरीय प्रभारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी  राजीव रंजन द्वारा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन और  हाउस टू हाउस सर्वे कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान टीकाकरण के आगामी कार्यक्रम को तैयार करने संबंधी सभी सदस्यों का मंतव्य प्राप्त किया गया । बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी  कुमार एस अभिनव, अंचल अधिकारी   राजीव कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी  शंकर टूडू, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी  सुप्रिया शर्मा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी  केशव प्रसाद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी  आनंद कुमार शर्मा, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी  जय प्रकाश पंडित, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा  अभिषेक शाह,  राजेश श्रीवास्तव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी  दिलीप कुमार बारीक,  जेएसएलपीएस  बीपीएम को अपने अधीनस्थ कार्यरत सभी कर्मचारियों यथा लिपिक, राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक, एएनएम, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सेवक, सखी मंडल की महिलाएं, जल सहिया द्वारा टीकाकरण कराया गया है या नहीं उसकी सूची तैयार करने एवं इन कर्मियों के पारिवारिक सदस्य जिसकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है का भी टीकाकरण कराया गया है कि नहीं उसका भी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी कर्मचारी एवं गैर सरकारी कर्मी जो प्रखंड में कार्यरत हैं उन्हें भी कम से कम पांच लोगों का लक्ष्य दिया जाए जो 45 वर्ष के छूटे हुए योग्य लाभुकों को इस अभियान से जोड़ेंगे। बैठक में बताया गया कि टीकाकरण का कार्यक्रम निर्धारित है, सभी कर्मी को एक पत्र दिया जाएगा जिसमें वे अपने द्वारा लाए गए व्यक्तियों की सूचना दर्ज कर अपने संबंधित पदाधिकारी को सौंपेंगे। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत आने वाले जनप्रतिनिधि के साथ साथ मानकी, मुंडा, परगनैत की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अपनी अध्यक्षता में बुलाना सुनिश्चित करेंगे एवं उनके माध्यम से टीकाकरण कार्यक्रम को कैसे गति प्रदान किया जा सके इस विषय को लेकर चर्चा कर उनके द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर उनके क्षेत्रों में कार्यक्रम तैयार करेंगे। सभी कर्मी अपने अपने क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम के निर्धारित तिथि के तीन दिन पूर्व से ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार घर-घर जाकर करना सुनिश्चित करेंगे ताकि निर्धारित तिथि को ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण केंद्रों पर उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके ।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बैठक में कहा कि संबंधित कर्मी लोगों से मिलने के बाद उनसे आई प्रतिक्रिया को प्रखंड विकास पदाधिकारी से साझा करना सुनिश्चित करेंगे ताकि इसका निदान हेतु तत्काल उपाय किया जा सके एवं टीकाकरण कार्यक्रम की रूपरेखा उस अनुरूप तय की जा सके।

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देश दिया गया कि घाटशिला प्रखंड में लगभग 17849 सक्रिय मनरेगा मजदूर हैं, सभी रोजगार सेवक को यह निर्देश दें कि इन सक्रिय मनरेगा मजदूरों में से जिनकी आयु 45 से ऊपर हो चुकी है एवं जिन्होंने अपना टीकाकरण नहीं कराया है उनका टीकाकरण अविलंब कराने हेतु एक सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपेंगे और प्रखंड विकास पदाधिकारी इसके लिए एक विशेष टीकाकरण कैंप का आयोजन करने हेतु कार्यक्रम निर्धारित करेंगे । इसी प्रकार सेविका, स्वास्थ्य सहिया, जलसहिया, कृषक मित्र, जन वितरण प्रणाली विक्रेता इत्यादि द्वारा भी सर्वे कराकर सूची प्राप्त विशेष कार्यक्रम किया जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि टीकाकरण कराए गए लोगों को उसी समय पेरासिटामोल का दो-दो टैबलेट, ओआरएस का एक-एक पैकेट प्रदान किया जाए एवं इन लोगों का पर्यवेक्षण दूसरे दिन उनके घर जाकर सहिया, सेविका द्वारा किया जाए ।

उपस्थित सभी पदाधिकारियों का मत प्राप्त करते हुए यह निर्णय लिया गया कि उपयुक्त सभी तथ्यों के समावेशन के उपरांत 6 जून 2021 से टीकाकरण कार्यक्रम का अभियान चलाया जाए । इस आलोक में वरीय प्रभारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि दिनांक 6 जून 2021 को निर्धारित कार्यक्रम की रूपरेखा तीन दिन पूर्व सभी विषयों के समावेशन करते हुए तैयार कर लिया जाए एवं तीन दिन पूर्व से ही सभी क्षेत्रीय कर्मी को इसकी सूचना उपलब्ध करा दी जाए एवं सभी कर्मी घर-घर जाकर इसकी सूचना लोगों को पहुंचाएंगे एवं घर के सदस्य से पंजी पर उनका हस्ताक्षर प्राप्त करेंगे एवं उस घर में कितने सदस्य 45 वर्ष के टीकाकरण से छूटे हुए हैं उसकी संख्या भी पंजी में दर्ज करेंगे।*=========================**=========================**बोड़ाम- लैम्पस में कृषि विभाग अन्तर्गत संचालित बीज विनिमय एवं वितरण योजना के तहत धान बीज का वितरण किया गया।*

जुगसलाई विधानसभा के  विधायक  मंगल कालिन्दी के द्वारा बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी, जिला सहकारिता पदाधिकारी अशोक तिवारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश गोप, अंचल अधिकारी निवेदिता नियति, आत्मा के उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी उपस्थित रहीं । साथ ही आत्मा के प्रसार कर्मी प्रभारी प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक फुलेश्वर महतो, सहायक तकनीकी प्रबंधक जितेन्द्र नाथ रूहिदास एवं किसान मित्र संजय महतो, मतिलाल महतो, त्रिलोचन महतो, विष्णु महतो आदि मौजुद थे। कुल 20 किसानों को IR-64 (DRT-1) प्रभेद का धान बीज वितरण किया गया। बीज प्राप्त करने वाले किसान काजल सिंह, गोपाल महतो, शिव शंकर महतो, छुटुलाल हाँसदा, शम्भुनाथ महतो, मलिन्द सिंह, महाराज हांसदा, इशान मुर्मू, संतोष महतो ने सरकार द्वारा ससमय बीज मिलने से प्रसन्नता जाहिर की ।*=========================****=======================**चुप्पी तोड़ो-स्वस्थ रहो कार्यक्रम के अंतर्गत आज सभी प्रखंडों में किशोरियों, बालिकाओं, जलसहिया, स्वच्छताग्रही के साथ माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के विषय पर वर्चुअल माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महावारी नहीं कोई भार है, यह तो प्रकृति का उपहार है थीम पर आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई ।

*■ किशोरियों एवं महिलाओं को वीडियो के माध्यम से माहवारी स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया*

वीडियो क्लिप दिखाकर किशोरियों एवं महिलाओं को महावारी के दौरान होने वाली समस्या एवं उनके समुचित निपटान तथा समाज में व्याप्त मिथक को लेकर पर जागरूक किया गया। इसके अंतर्गत कहानी के माध्यम से किशोरियों के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्य जैसे माता-पिता भाई आस-पड़ोस के लिए भी संदेश है की महावारी से सभी अवगत रहें, उन्हें हौसला दे कि यह एक बीमारी नहीं बल्कि प्राकृतिक क्रिया है।

*■ चित्रकला के माध्यम से बच्चियों ने बताया स्वच्छ माहवारी प्रबंधन के नियम*

चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो कार्यक्रम के तहत वर्चुअल तरीके से चलाए जा रहे चित्रकला के कार्यक्रम में ग्राम स्तर पर जल सहिया के सहयोग से बच्चियों ने अपनी चित्रकला के माध्यम से माहवारी के दौरान होने वाली समस्या एवं उसके निदान के विषय पर बड़ा स्पष्ट संदेश दिया।

*■ वर्चुअल तरीके से पत्र, नारा और निबंध लेखन का भी हुआ आयोजन*

माहवारी प्रबंधन समुचित ज्ञान को लेकर किशोरियों के साथ-साथ उनके माता-पिताओं के बीच समुचित जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से ग्राम स्तर पर नारा लेखन पत्र लेखन एवं निबंध लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से समुदाय के बीच माहवारी स्वच्छता के विषय पर एक व्यापक जागरूकता पैदा होगी साथ ही साथ लोग मिथक से दूर हटेंगे और माहवारी के दौरान क्या करें क्या ना करें जैसे विषयों पर जागरूक हो सकेंगे।
उपरोक्त कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक अमन कुमार झा ने बताया कि कोविड-19 के कारण उपरोक्त सभी कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से चलाए जा रहे हैं ताकि महिलाओं के साथ-साथ उनके परिवार में रहने वाले सभी सदस्यों को किशोरियों की समस्या एवं उनके निदान के बारे में वह वैज्ञानिक तरीके से जागरूक हो एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों मिथक इत्यादि को दूर कर एक स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सके।*=========================*