झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उराँव एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के मुख्य प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने स्पीकअप फ़ॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन अभियान के तहत अपने घर से ही आवाज उठाकर केंद्र सरकार से यूनिवर्सल फ्री वैक्सीन देने की माँग की

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उराँव एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के मुख्य प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने स्पीकअप फ़ॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन अभियान के तहत अपने घर से ही आवाज उठाकर केंद्र सरकार से यूनिवर्सल फ्री वैक्सीन देने की माँग की। कोल्हान के मुख्य प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा कि इस राष्ट्रीय विपदा के समय केंद्र सरकार को सभी राज्यों को फ्री में वैक्सीन देना चाहिये। कोल्हान के मुख्य प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने कहा कि 18+ उम्र के करीब 1 करोड़ 57 लाख युवाओं के टीकाकरण पर करीब 1100 करोड़ एवं 12 साल से 18 साल तक के युवा वर्ग के लिये 1000 रुपये ,कुल 2100 करोड़ रुपये ख़र्च होने का आंकलन है। बीजेपी की केंद्र सरकार को समझना चाहिये कि झारखंड राज्य में आंतरिक संसाधनों से इतनी अतिरिक्त राशि खर्च करने की क्षमता नहीं है, इसलिए कांग्रेस पार्टी स्पीक अप फ्री यूनिवर्सल वैक्सीन ऑनलाइन अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार से यह माँग करती है,की झारखंड राज्य के 3 करोड़ 50 लाख की आबादी के साथ साथ पूरे देश मे फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराये, ताकि पूरा देश इस कोविड कि महामारी से सुरक्षित एवं मुक्त हो सके।