झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पोटका- अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 45+ के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर की समीक्षा बैठक, कहा- रणनीति बनाते हुए एक-एक घर तक पहुंचे और सभी योग्य लाभुकों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें

*पोटका- अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 45+ के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर की समीक्षा बैठक, कहा- रणनीति बनाते हुए एक-एक घर तक पहुंचे और सभी योग्य लाभुकों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें*

45+ आयु वर्ग को शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने प्रखंड सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में घर-घर पहुंच सुनिश्चित कराने को लेकर माईक्रोप्लान पर विमर्श किया गया। सीओ सह बीडीओ इम्तियाज अहमद ने 45 + के टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर लोगों में भ्रम है, लेकिन हमे ग्रामीणों को जागरूक करना है । इसके लिए जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान एवं गणमान्य लोगों का भी सहयोग लिया जा सकता है । कोरोना का टीका सुरक्षित और कारगर है, यह कोरोना से लड़ने का एक मजबूत हथियार है । उन्होंने सभी पदाधिकारी से कहा कि गांव में जायें और गांव के लोगों के बीच टीका के महत्व को समझाते हुये टीका लेने के लिए प्रेरित करें । बैठक मे मुख्य रूप से प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ मृत्युंजय धावोड़िया, सीडीपीओ शैलवाला, बीएएचओ डॉ अशोक कुमार, बीएओ जगदीश प्रसाद साहु, बीसीइओ अरूण कुमार सिन्हा, बीपीआरओ रामचंद्र मुर्मू, बीइइओ तजिंद्र कौर, बीइइओ अनीता सिन्हा, बीसी (पीएमएवाई-आर) तापस त्रिपाठी, बीसी (पंचायती राज) सोनी कुमारी, बीपीओ अमीत कुमार एवं मंगल महतो, एइ अभिषेक नंदन, बीटीओ कौशल झा आदि उपस्थित थे ।
*=============================*
***===========================*
*बहरागोड़ा- 45+ आयु वर्ग के वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक*

प्रखंड सभागार बहरागोड़ा में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु एवं अंचल अधिकारी जीतराय मुर्मू द्वारा 45+ आयु वर्ग के वैक्सीनेशन हेतु थाना प्रभारी, सभी पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना के सुपरवाईजर एवं पारा लीगल वॉलंटियर के साथ बैठक किया गया। पदाधिकारियों ने कहाकि वैक्सीनेशन कैंम्प ग्रामीण स्तर पर करने से काफी लोग वैक्सीन ले सकते हैं, इस पर रणनीति तैयार करते हुए सभी पंचायत का लक्ष्य निर्धारित किया गया।पदाधिकारियों ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप सभी पंचायतों में वैक्सीनेशन का कैंम्प किया जाना है ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन का लाभ मिल सके। साथ ही जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सभी लोगों को वैक्सिन हेतु जागरूक करें।
प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु एवं अंचल अधिकारी जीतराय मुर्मू के द्वारा बंगाल रोड स्थित दारिशोल चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं कर्मी से चेक पोस्ट पर किये जा रहे कोविड जांच की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि जिला में प्रवेश हेतु जो भी आगंतुक आये उनका कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है, बिना कोविड टेस्ट के जिला में प्रवेश नहीं करने दिया जाय। साथ ही सभी को मास्क, सैनिटाईजर, हेन्ड ग्लव्स लगाकर कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही आगंतुकों का विवरणी पंजी में संधारित किया जा रहा है इसकी जांच करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
*=============================*
***===========================*
पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पश्चिम, गंगाडीह तथा हेंसड़ा पंचायत में दिनांक 03 जून को 45+ उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगाने हेतु शिविर लगाया जाएगा। शिविर को सफल बनाने हेतु सीओ सह बीडीओ इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में प्रखंड की टीम ने घर घर प्रचार प्रसार किया। इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि वैक्सीनेशन क्यों जरूरी है। सीओ ने कहा कि कोरोना बीमारी से बचाव के लिए टीका अवश्य लें। टीका से किसी प्रकार डरने की बात नहीं है। यह टीका आपके शरीर को कोरोना के वायरस से लड़ने के लिए कवच बनेगा। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि किशन गुप्ता, मुखिया सैय्यद जब्बीउल्लाह, ग्राम प्रधान मो.असलम,पंसस अ.रहमान, उपमुखिया शाहिद परवेज,सीआई उपेंद्र कुमार, डा.प्रीति कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका प्रियंका सिंह, नोडल पदाधिकारी अभिषेक आनंद, तापष चटर्जी सहित अन्य उपस्थित थे।
*=============================****===========================*
*कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने कोविड-19 सुरक्षा वाहन /मोबाईल वैन के माध्यम से निगम क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कई टीकाकरण शिविरों का किया दौरा*

जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के द्वारा उपलब्ध कराए गए कोविड-19 सुरक्षा वाहन जो कोविड-19 के बचाव के लिए विशेष चलंत टीकाकरण वाहन है से घूम कर मानगो नगर निगम के क्षेत्र में कई टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। आज सहारा सिटी ,सुंदर गार्डन सोसाइटी ,वसुंधरा एस्टेट डिमना रोड, शारदा सिटी में 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा आयोजित कई टीकाकरण शिविरों का दौरा करते हुए वैक्सीनेशन कार्यों को सुचारू ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया गया एवं चलंत टीकाकरण वाहन से अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया गया। कई सोसाइटीयों में माइक द्वारा अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को जागरूक किया गया एवं 45+ के उम्र के लोगों के लिए उनके सोसाइटी में वैक्सीनेशन की सुविधा दिए जाने की जानकारी दिया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी, नगर प्रबंधक निशांत कुमार, निर्मल कुमार कार्यालय कर्मी कुमार अंशुमन, रवि कुमार, कमल कुमार आदि उपस्थित थे
*=============================*