झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चाकुलिया- एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने 45+ वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा करते हुए गांव-गांव जाकर जागरूकता लाने के दिये निर्देश

*चाकुलिया- एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने 45+ वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा करते हुए गांव-गांव जाकर जागरूकता लाने के दिये निर्देश*

45+ आयु वर्ग के योग्य लाभुकों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने को लेकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी चाकुलिया  नंद किशोर लाल ने प्रखण्ड सभागार में समीक्षा बैठक किया। 45 + के टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर लोगों में जो भ्रम है उसे जागरूकता लाते हुए दूर करें। इसके लिए उन्होंने जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों का भी सहयोग लेने की बात कही । वरीय पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना का टीका सुरक्षित है, यह कोरोना संक्रमण से लड़ने में सबसे कारगर है इस सन्देश को जन जन तक पहुंचायें । सभी पदाधिकारियों से कहा कि गांव में जाये और गांव के लोगों के बीच टीका के महत्व को समझाते हुये टीका लेने के लिए प्रेरित करें ।*=========================*****=======================**धालभूमगढ़- निदेशक एनईपी सह वरीय प्रभारी पदधिकारी की अध्यक्षता में 45+ वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक, सघन जागरूकता अभियान चलाने के दिए निर्देश*

45+ आयु वर्ग के जितने भी योग्य लाभुक टीकाकरण से वंचित रह गए हैं उन्हें टीका दिलाने के लिए गांव-गांव जाकर सघन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश निदेशक एनईपी सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी  ज्योत्सना सिंह ने समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि 45+ आयु वर्ग में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने को लेकर पदाधिकारी एक रणनीति बनाते हुए गांव गांव जाकर जागरुकता अभियान चलाएं तथा लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें। वरीय पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना का टीका सुरक्षित है इसे ग्रामीणों को बताएं तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करें। बैठक में उपस्थित कर्मियों को भी निर्देश दिया गया कि वह अपने साथ पांच व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु लाने के लिए प्रेरित करेंगे और सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी टीकाकरण अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया गया।*=========================*

*झारखण्ड कोविड -19  : झारखण्ड में 532 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 11 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 338915 पॉजिटिव मामले, 7307 सक्रिय मामले, 326597 ठीक, 5011 मौतें हुई है*