झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांड्रा मौजा में लाक डाउन की धज्जियां उड रही है झारखण्ड वाणी संवाददाता के द्वारा बार बार इस मामले का उजागर करते रहा है,लेकिन यह दूकानदार सरकार के गाइड़ लाईन को मानने को तैयार नहीं हैं

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा मौजा में लाक डाउन की धज्जियां उड रही है झारखण्ड वाणी संवाददाता के द्वारा बार बार इस मामले का उजागर करते रहा है,लेकिन यह दूकानदार सरकार के गाइड़ लाईन को मानने को तैयार नहीं हैं झारखण्ड में टेलर दुकान,सैलून खोलने पर रोक लगी हुई है, लेकिन कांड्रा बाजार में कई दूकानें खुल रही है पूर्व में भी प्रशासन को अवगत कराया गया है,इस बीच कांड्रा बाजार में सोमबार को लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए देखा गया,और एसकेजी कम्पनी रोड पर सोमा प्रमाणिक के द्वारा ब्युटी पार्लर और सिलाई सेंटर खुलेआम चलाया जा रहा है जो लॉकडाउन का उल्लंघन है आज जब झारखण्ड वाणी संवाददाता क्षेत्र में निकले तो देखा कि दुकान पूरी तरह खुली हुई हैं उक्त दुकान की मालिक की बेटी झारखण्ड वाणी संवाददाता को गाली गलौज कर रही थी और कह रही थी कि समाचार छापने से हमलोगों का कुछ बिगड़ने वाला नहीं है यह अमानवीय व्यवहार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के साथ करना अपने आप में गैरकानूनी है जिला प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये