झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गम्हरिया प्रखंड राधा कृष्ण मंदिर में यदुवंशी महिला मंच की बैठक आशा सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से सरकार से मांग की गई कि डॉ ओ पी आनंद को अविलंब रिहा करने की मांग और मामले की जांच सीआईडी से करने की मांग की गई

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड राधा कृष्ण मंदिर में यदुवंशी महिला मंच की बैठक आशा सिंह की अध्यक्षता में हुई मंच के उपाध्यक्ष पूजा यादव ने 111सेवा लाइफ के निर्देशक के ऊपर चर्चा करते हुए कहा कि डॉक्टर ओ पी आनन्द ने जब माफी मांग लिया तो उसे कानूनी कारवाई से वंचित रखना चाहिए लेकिन इस कोरोना महामारी काल मे बेवजह झूठा केस बनाकर कानूनी शिकंजे में फंसा कर जेल भेजना तथा गैरकानूनी ढंग से छापामारी कर अनुचित कार्य को प्रोत्साहित किया गया है,झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री से आशा सिंह ने मांग कि है कि डॉ ओ पी आनंद को अबिलम्ब रिहा किया जाय इस अस्प्ताल में आदित्यपुर के गरीब मरीजों का इलाज किया जाता है इसमें कोबिड19 का भी इलाज किया जाता है,तथा बहुत सारे मरीज को ठीक भी किया गया है,इस बैठक में उषा यादव, शांति यादव,पुष्पा यादव,गीता यादव,अन्नपूर्णा देवी,नेहा यादव,ऋतु यादव,साक्षी यादव, मिनाक्षी यादव, आशा यादव,आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे बैठक में सर्वसम्मति से सरकार से मांग की कि डॉ ओ पी आनंद को अविलंब रिहा करने की मांग और मामले की जांच सीआईडी से करने की मांग की है