झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पुलिस का सब इंस्पेक्टर सात हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

पुलिस का सब इंस्पेक्टर सात हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर (एसआइ) आलोक कुमार दुबे को भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता (एंटी करप्शन ब्यूरो-एसीबी) की टीम ने घुस लेते रंगेहाथ धर दबोचा. उसकी गिरफ्तारी परसुडीह थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल से हुई है, जहां वह एक केस को मैनेज करने के नाम पर पैसे ले रहा था, जहां पहले से घात लगाकर बैठे एसीबी की टीम ने उक्त पुलिस अधिकारी को धर दबोचा.उक्त केस को मैनेज करने के नाम पर 7000 रुपये घूस की रकम जादूगोड़ा थाना के उक्त पदाधिकारी मांग रहे थे. इसके बाद हरविंदर पाल सिंह ने एसीबी की टीम से संपर्क किया और फिर सौदेबाजी का नाटक रचा गया. रांची से आयी एक टीम ने आलोक कुमार दुबे से बातचीत की तो फोन पर बताया कि वह सड़क हादसे में मारे गये व्यक्ति का पंचनामा बनाने के लिए परसुडीह थाना क्षेत्र के खासमहल सदर अस्पताल में आये है. वहीं पर आ जाये, पैसे दे दें. इसके बाद तय स्थान पर सदर अस्पताल में हरविंदर पाल सिंह भी पहुंचे. साथ में एसीबी टीम का सदस्य भी थे. जैसे ही उन्होंने उक्त पुलिस पदाधिकारी को घूस की राशि दी, वैसे ही एसीबी की टीम ने उसको सात हजार रुपये नगद के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उक्त दारोगा को जेल भेजने की तैयारी के साथ साथ. उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है