झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत कुंवर सिंह मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह सामुदायिक भवन में नि:शुल्क एक दिवसीय कोविड रोधी टीकाकरण का पहला डोज का शिविर लगाया गया

बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत कुंवर सिंह मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह सामुदायिक भवन में नि:शुल्क एक दिवसीय कोविड रोधी टीकाकरण का पहला डोज का शिविर लगाया गया। यह शिविर सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चला। इस दौरान उपस्थित 45 प्लस के आयु वाले को कुल 70 लोगों को कोविड शिल्ड का पहला डोज कोविड रोधी टीका दिया गया। इस शिविर में बागबेड़ा एवं आसपास के छूटे हुए स्थानीय लोगों ने टीका लेने का कार्य किया
उप मुखिया सुनील गुप्ता ने कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए स्थानीय लोगों से अपने एवं परिवार की सुरक्षा हेतु टीका लेने का आह्वान किया। साथ ही साथ आसपास के लोगों को टीका लेने हेतु जागरूक करने का भी आह्वान किया। वहीं जिला पार्षद किशोर यादव बागबेड़ा पंचायत में लगातार हर जगहों पर शिविर लगाकर टीका दिलवाने का कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर मुखिया नीनू कुदादा एव लक्ष्मी सोय ने टीका लेकर स्थानीय लोगों को जागरुक करने का कार्य की।
इस मौके पर उप मुखिया सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य आरती देवी, वंदना गुप्ता, चंद्रकांत सिंह,पंसस धर्मेंद्र चौहान, कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप, पंचायत सचिव बबलू नामता,समाजसेवी मिट्ठू सिंह, रमेश सिंह, ज्योति सिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।