झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांड्रा के आधुनिक ,अमलगम स्टील,नीलांचल कंपनी के प्रदूषण पर एसडीओ हुई सख्त जांच में मिली कई खामियां

कांड्रा के आधुनिक ,अमलगम स्टील,नीलांचल कंपनी के प्रदूषण पर एसडीओ हुई सख्त जांच में मिली कई खामियां
सरायकेला खरसावां कांड्रा: सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा से सटे गांव में आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड ,अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड एवं नीलांचल आयरन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फैलाई जा रही हैं।प्रदूषण के विरोध में ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन पर अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह ने तीनों कंपनी प्रबंधन एवं झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ कंपनी पहुंचकर प्रदूषण स्तर की जांच की
तीनों कंपनियों के प्रबंधन को अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह द्वारा फटकार लगाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि तीनों कंपनियों के प्रदूषण की स्थल  की जांच ग्रामीणों के शिकायत पर की गई है, नीलांचल कंपनी द्वारा कचरा खुले में रखे जाने पर एसडीओ ने कंपनी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए इसे फौरन हटाने का निर्देश दिया ,एसडीओ ने बताया कि प्रदूषण संबंधित कई मामले जांच के क्रम में पाए गए हैं ,जिसे कंपनी प्रबंधन को जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया है, एसडीओ ने बताया कि प्रदूषण स्तर कम करने को लेकर कंपनियों को सख्त निर्देश दिया गया है, ऐसा नहीं करने पर उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी
नीलांचल कंपनी में पाई गई कई खामियां कांड्रा स्थित नीलांचल कंपनी में प्रदूषण स्तर जांच के क्रम में एसडीओ ने कई खामियों को पाया है कंपनी के चिमनी से खतरनाक धुंआ लगातार निकल रहा है जिस पर एसडीओ ने कड़ी आपत्ति जताई  उन्होंने बताया कि संबंधित कंपनियों को जिस आधार पर एनओसी दिया गया है यदि वे उन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी, गौरतलब है की शुक्रवार को कांड्रा क्षेत्र वासियों ने एसडीओ कार्यालय पहुंचकर बैठक में भाग लिया था, जहां प्रदूषण के मुद्दे पर ग्रामीणों ने अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी।