झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शहर के स्कूली बच्चों को एक्सएलआरआइ में मिला कैरियर टिप्स

शहर के स्कूली बच्चों को एक्सएलआरआइ में मिला कैरियर टिप्स

एक्सएलआरआइ में टीम सामर्थ्य की ओर से एक करियर काउंसलिंग सेशन ‘दिशा 2024’ का आयोजन किया गया. जिसमें जमशेदपुर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, डीएवी, जेएच तारापोर, लोयोला, बाल्डविन फार्म एरिया समेत अन्य स्कूलों के करीब 450 बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान रिसोर्स पर्सन के रूप में मौजूद प्रसिद्ध मोटिवेटर सह करियर काउंसलर नीना मुखर्जी ने सभी बच्चों को करियर बनाने के लिए कई टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रोफेशन को चुनने से पहले अपने पसंद के साथ ही अपने मजबूत पक्ष को जरूर पहचानें. इस दौरान बच्चों को बायो टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग, जर्नलिज्म, डिफेंस, सिविल सर्विसेज, इंजीनियरिंग, मेडिकल के साथ ही कॉमर्स लेने के बाद किस-किस क्षेत्र में करियर बनायी जा सकती है, इससे जुड़ी जानकारी दी गयी. एक्सलर्स की ओर से यह तैयारी की जा रही है कि समय-समय पर विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो, इसके लिए उन्हें सही गाइडेंस भी दी जाएगी. इस बार करियर काउंसलिंग सेशन दिशा 2024 में करीब 700 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था.