झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कांड्रा बाजार में जो दस सरकारी दुकानें बनी जिसे आवंटियों के द्वारा भाड़ा पर लगा दिया गया है

सरायकेला खरसावां जिला कांड्रा बाजार में जो दस सरकारी दुकानें बनी हैं वह दुकानें जिसके नाम से आवंटन हुआ है उन्हीं के स्व रोजगार के लिए दिया गया है लेकिन ज्यादातर दुकानों को भाड़ा पर लगा दिया गया है,इसकी जांच अविलंब होनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर दोषियों पर करवाई अवश्य की जानी चाहिए और जिसको भी दुकान आवंटन हुआ है या कोई समिति को मिला है उनका नाम और वह की किस प्रकार की दुकान है लिखा होना चाहिए