झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

काबुल के बाद अब काजाकिस्तान में ब्लास्ट मिलिट्री बेस पर हुआ हमला

काबुल के बाद अब काजाकिस्तान में ब्लास्ट मिलिट्री बेस पर हुआ हमला

काबुल में सीरियल ब्लास्ट के बाद अब कजाकिस्तान में भी एक धमाके की खबर है। बताया जा रहा है कि कजाकिस्तान के ताराज शहर के पास एक मिलिट्री बेस पर हमला हुआ है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास गुरुवार को सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। दो धमाकों में कम से कम तेरह लोगों के मरने की खबर है। वहीं कजाकिस्तान में भी एक धमाके की खबर है। बताया जा रहा है कि कजाकिस्तान के ताराज शहर के पास एक मिलिट्री बेस पर हमला हुआ है। वहीं, काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए सीरियल ब्लास्ट में बच्चों समेत तेरह लोगों के मरने के अलावा कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर पहला ब्लास्ट हुआ।
इसके बाद दूसरा धमाका एयरपोर्ट के नजदीक बने बरून होटल के पास हुआ, जहां पर ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे। पहले ब्लास्ट के बाद फ्रांस ने दूसरे धमाके को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिसके कुछ देर बाद फिर से धमाका हुआ। काबुल एयरपोर्ट और उसके आस-पास के इलाकों में धमाके की वजह से अफरा-तफरी का माहौल है।