झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुकानदारों के द्वारा सामानों को सड़क पर रख कर अतिक्रमण किया जा रहा था सभी सामानों को हटवाते हुए चेतावनी दी गई एवम 4500 (चार हजार पांच सौ) रूपया जुर्माना वसूला गया

उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के निर्देशानुसार जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर जगदीश प्रसाद यादव के द्वारा आज 26 अगस्त को नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु दिशा निर्देशों के अनुपालन यथा मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने हेतु गौशाला नाला रोड, गोशाला चौक, स्टेशन रोड और बाटा चौक आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत नगर परिषद अंतर्गत राहगीरों, आम नागरिकों व दुकानदार आदि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का उल्लघंन करने से सम्बन्धित लगभग 114 व्यक्ति पकड़े गए, पकड़े गए व्यक्तियों को कोविड जांच हेतू वीर कुंवर सिंह चौक में बनाएं गए अस्थाई कैंप में भेजा गया जहां सभी का कोविड-19 जांच करवाया गया तथा जो भी दुकानदारो के द्वारा सामानों को सड़क पर रख कर अतिक्रमण किया जा रहा था सभी सामानों को हटवाते हुए चेतावनी दी गई एवम 4500 (चार हजार पांच सौ) रूपया जुर्माना वसूला गया। इस अभियान में मुख्य रूप से नगर परिषद के प्रभारी कर दरोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, कनीय अभियंता मुकेश कुमार मोदी, मो जलालुद्दीन अंसारी, गृह रक्षक संतोष कुमार यादव, सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह, सहेंद्र सिंह, नवीन कुमार एवम मंजित कुमार आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे।
*=============================*